जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... कांग्रेस में दल बदल का खेल, सुमावली से अजय कुशवाह, मुंगावली से कन्हैया लाल लोधी, मांथाना से उत्तम रा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
कांग्रेस में दल बदल का खेल, सुमावली से अजय कुशवाह, मुंगावली से कन्हैया लाल लोधी, मांथाना से उत्तम राज सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह एवं सुवासरा से राकेश पाटीदार लड़ेंगे चुनाव
भोपाल l मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दलबदलूऔ पर भरोसा जताया है l शह और मात की जंग के खेल में मतदाता भी बेचैन है l पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विधानसभा क्षेत्र पोहरी से हरिबल्लभ शुक्ला, जोरा से पंकज उपाध्याय, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, सुरखी से श्रीमती पारुल साहू, सुमावली से अजय कुशवाह, मुंगावली से कन्हैया लाल लोधी, मंधाना से उत्तम राज सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह एवं सुवासरा से राकेश पाटीदार पर विश्वास जताया है l अभी 4 सीटों मुरैना, मेहगांव, बदनावर एवं बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा की बगावत को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी तय करेगी l पिछले सप्ताह कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों का ऐलान किया था l
पंकज पाराशर छतरपुर
COMMENTS