जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन तहसील बैराड़ के अंतर्गत आने बाला ग्राम टौरिया खालसा में लोक निर्माण विभाग की मनमानी सामने आ ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
तहसील बैराड़ के अंतर्गत आने बाला ग्राम टौरिया खालसा में लोक निर्माण विभाग की मनमानी सामने आ रही है जहां टौरिया खालसा से फुलीपुरा मार्ग पर सड़क निर्माण की तैयारी चल रही है जहां ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी साफ देखने को मिल रही है जहां पटवारी हल्का नम्बर 13 से महिला कृषकों की निजी स्वामित्व की जमीन में से बिना किसी जानकारी के रोड़ डालने की तैयारी की जा रही है यहाँ महिला कृषक व याचिकाकर्ता शकुंतला शर्मा,स्यामा कुमारी आशा देवी , ने बताया कि हमको किसी भी प्रकार से सूचित नहीं किया न ही चती पूर्ति की गई हमें इसकी जानकारी तब लगी जब हमारे खेत में मुड़ियाँ लगा दी गईं । फिर हमने इसकी शिकायत जिले के सभी उच्चाधिकारियों से की जिसमें शिवपुरी कलेक्टर, पोहरी,एसडीएम, बैराड़,तहसीलदार एबम निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं महिला आयोग से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
COMMENTS