जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •आमोलपठा चौकी प्रभारी की सयुंक्त कार्यवाही लाला परिहार आमोलपठा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चं...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•आमोलपठा चौकी प्रभारी की सयुंक्त कार्यवाही
लाला परिहार आमोलपठा
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा मार्गदर्शन में अबैध उत्खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आमोलपठा चौकी प्रभारी मुकेश दुबोलिया के द्वारा अबैध रेत पर लगाम लगाई गई है। आमोलपठा चौकी प्रभारी ने एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आमोलपठा चौकी प्रभारी मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का महिन्द्रा टैक्टर ट्रॉली में अबैध रेत भरकर थरखेडा कलारी दुकान के समाने से निकल रहा था सूचना पर आमोलपठा चौकी प्रभारी द्वारा बरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस फोर्स के साथ कोडर से थरखेडा तरफ आ रहा था एक लाल रंग का महिन्द्रा टैक्टर ट्रॉली आते दिखा जिसे रोककर चैंक किया तो वह अबैध रेत से भरा हुआ था जिसके संबंध में बैध दस्तावेज मांगे तो नहीं होना बताया आरोपी चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोडर का होना बताया आरोपी के कब्जे से उक्त लाल रंग का महिन्द्रा टैक्टर एवं रेत से भरी ट्रॉली को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण धारा 379 भादवि एवं 4 (1), 21( 1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत पंजीब्द्र किया गया ।
COMMENTS