जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •आध्यात्मिक विभूतियों के आशीर्वाद से पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ पिछोर के बहु...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
पिछोर के बहुप्रतीक्षित चंदेरी रोड स्थित एमएलबी फ्यूल सेंटर का शुभारंभ बाबड़ी धाम हनुमानजी महराज के आशीर्वाद से सहज तरीके से आध्यात्मिक विभूतियों के सानिध्य में संपन्न हुआ गौरतलब है कि आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने हेतु संत महंतों द्वारा आशीर्वाद प्रदान कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से धाय महादेव के महंत परम पूज्य श्री शंकरपुरी जी महाराज, महंत शिवेश गिरी जी महाराज,गुरु जी पंडित रामेश्वर दयाल शास्त्री ( तांत्रिक जी महाराज), माँ कंकाली दरबार (सिंघारई) के महंत श्री भगवत उपाध्याय जी एवं भागवत भूषणपंडित रमाकांत जी व्यास द्वारा (ऑनलाइन आशीर्वचन दिए) गए साथ ही क्षेत्र की प्रख्यात सुंदरकांड मंडली बी पी सिंह यादव और उनके साथियों द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन रखते हुए संपूर्ण परिसर को सैनिटाइज करते हुआ शुभारंभ मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ संत महंतों ने आशीर्वाद के साथ साथ यह अपेक्षा की कि यह पंप सेवा के भाव से चलना चाहिए
कार्यक्रम के प्रारंभ में आध्यात्मिक विभूतियों का स्वागत नगर के वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर रामस्वरूप वर्मा फ्यूल सेंटर प्रबंधक देवाशीष भदोरिया ने किया ।
COMMENTS