जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... ठेकेदार के इशारे पर कार्यवाही को अंजाम देता आबकारी विभाग हरनारायण पाल पत्रकार जि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
ठेकेदार के इशारे पर कार्यवाही को अंजाम देता आबकारी विभाग
हरनारायण पाल पत्रकार
जिले के करैरा अनुभाग के चारो ओर शराब ठेकेदार के दुवारा गांव गांव से लेकर होटल ढाबों व चैराहे पर अवैध रूप से शराब बिक़बाई जा रही है जिससे आय दिन हाइवे किनारे ढाबों पर बैठकर शराब पीकर चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है ऐसा नही है कि इस प्रकार से बिक रही शराब की बिक्री प्रशासन सहित आबकारी विभाग को नही है लेकिन ठेकेदार के दुवारा मिलने वाली सुविधा शुल्क के कारण आबकारी विभाग मौन बना हुआ है अधिकांश बार देखने मे आया कि आबकारी विभाग ने जिस कार्यवाही को अंजाम दिया वह ठेकेदार के इशारे पर दिया गया यह हमें इसलिए आसानी से कह सकते कि जब भी विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने जाते तब वहां विभाग के कर्मचारियों से ज्यादा ठेकेदार के लोग शामिल होते है और यह लोग उन अवैध शराब बेचने वालों के साथ आय दिन मारपीट भी करते भी नजर आते है
कार्यवाही का अभाव अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद
करैरा अनुभाग के सिरसौद से लेकर अमोला, करैरा करही सुनारी सीहोर समोहा दिनारा सहित आसपास के सभी गांवों सभी होटलो ढाबो व चौराहे पर आसानी से शराब मिल जाती है खास बात यह है कि इन अवैध शराब बिक्रेताओं पर पुलिस विभाग दुवारा तो कभी कभी कार्यवाही को अंजाम दे भी दिया जाता लेकिन आबकारी विभाग तो सरकार की वेतन की नही बल्कि ठेकेदार से मिलने वाली सुविधा शुल्क की खातिरदारी करता नजर आ रहा है
COMMENTS