जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर शहर में स्थित 11 के . व्ही. सिटी (बाटर बाक्स) फीडर से जुड़े क्षेत्र में 09 सितम्बर 2020 को बि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर शहर में स्थित 11 के . व्ही. सिटी (बाटर बाक्स) फीडर से जुड़े क्षेत्र में 09 सितम्बर 2020 को बिजली की सप्लाई बंद रहेगीl इस संबंध में बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र धुर्वे जी द्वारा बताया कि 33/11 के.व्ही. न्यू उपकेंद्र पिछोर से निकलने बाली 11 के . व्ही. सिटी (बाटर बाक्स) फीडर पर लाइनों का मेंटिनेंस कार्य किया जाना हैl इस कारण से उक्त लाईन से संबंधित सभी क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई सुबह 08:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक बंद रहेगीl
यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
प्रभावित क्षेत्र नगर पिछोर में राजामहादेव ,बड़ाबाजार,कालीमाता मंदिर,दिमान्जू कॉलोनी , नरिया मोहल्ला , खटकयाना मोहल्ला , संकेट मोचन , हनुमान बाग ,ग्रंट बाग , देवीपुरा फुटेरा आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगीl आवश्यकता अनुसार समय एवं प्रभावित क्षेत्र घटाया बढ़ाया जा सकता हैl
कनिष्ठ यंत्री जितेन्द्र धुर्वे वितरण केंद्र पिछोर शहर
COMMENTS