जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... दतिया जिले में आचार संहिता के लागू होने पर विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये विशेष दल का ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
दतिया जिले में आचार संहिता के लागू होने पर विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये विशेष दल का गठन कर सामूहिक दविश हेतु योजना बनाकर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी विभाग जिला दतिया द्वारा की गई। दतिया जिले में अवैध मदिरा की बिक्री की रोकथाम हेतु दिनांक 02.10.2020 को शुष्क दिवस के अवसर पर *कलेक्टर महोदय दतिया श्री संजय कुमार द्वारा सतत् कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री अमन राठौड़ के सहयोग से सुश्री निधि जैन, जिला आबकारी अधिकारी दतिया के नेतृत्व में आबकारी वृत्त सेंवढ़ा में स्थित इंदरगढ़ कंजर डेरा में आबकारी एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से दविश दी गई। दौराने दविश मौके पर 20200 कि.ग्रा. गुड़ लाहन एवं 1140 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान । जिसमें आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत 02 प्रकरण एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 03 प्रकरण कायम किये गये । दल-बल को देखकर अड्डे से आरोपी भाग निकले। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान कुल *अनुमानित कीमत 12,41,600/- रूपये है। जब्त अवैध मदिरा के सैम्पल लिये जाकर न्यायिक विज्ञान, प्रयोगशाला में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। दतिया में इस तरह के अवैध शराब के कोराबार पर अंकुश लगाने के लिये आबकारी विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्यवाही करता रहेगा। इसके लिये जिले में विशेष अभियान (special drive) चलाया जा रहा है। इस तरह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में *जिला आबकारी अधिकारी दतिया सुश्री निधि जैन, थाना प्रभारी वाय. एस. तोमर एवं सहयोगी पुलिस बल, आबकारी उपनिरीक्षक श्री टी.आर. वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक श्री अनिरूद्ध खानविलकर, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री शारदा प्रसाद तिवारी व आबकारी आरक्षक श्री संजय शर्मा, श्री प्रताप सिंह जाटव, श्री रवि विसारिया, श्री विकास पंकज, श्री मनीष यादव, श्री अवधेश भदौरिया, सहित आबकारी वाहन चालक श्री जानकी कुशवाह, श्री अजय गौतम, का सराहनीय योगदान रहा ।
COMMENTS