जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भोपाल में CM की नाक के नीचे आबकारी अफसरों ने रचा लाखों की शराब तस्करी का खेल आबकारी आयुक्त और भोपाल...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
भोपाल में CM की नाक के नीचे आबकारी अफसरों ने रचा लाखों की शराब तस्करी का खेल
आबकारी आयुक्त और भोपाल एसी का शराब तस्करी में सीधी हिस्सेदारी
31 मार्च के पहले का स्टाक की आड़ में निकाली अगस्त 2020 बेच की शराब, पुलिस ने पकड़ी
परमिट एसी की अनुमति से जारी होता है, एएसआई को निलंबित करके ख़ुद को बचाने की रची साज़िश
साँची में उपचुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता में SDOP अदिति भावसार की टीम ने भोपाल से निकली हायर ब्राण्ड की शराब तस्करी की शराब पकड़ी है । इसे पहली बार प्रमाणित रूप से भोपाल आबकारी एसी संजीव दूबे के द्वारा की गई सरकारी शराब तस्करी भी कह सकते है, क्योंकि आबकारी कमिश्नर राजीव चन्द्र दूबे से भोपाल आबकारी एसी संजीव दूबे ने भोपाल के पूर्व लायसेंसी संजय चावला की 31 मार्च 2020 के पूर्व की शराब देने की अनुमति ली और उसे विदिशा भेजने के लिए जुलाई - अगस्त 2020 बेच (में बनी शराब) की शराब दे दी जबकि पंचनामे में 31 मार्च 2020 के पूर्व की शराब अंकित है । भोपाल आबकारी एसी संजीव दूबे की बिना सहमति के कथित परमिट नही जारी हो सकता है अगर किसी आबकारी अधिकारी ने कर भी दिया तो इतनी मात्रा में जुलाई-अगस्त 2020 बेच की लाखों की शराब भोपाल के वेयर हाऊस, या क्षेत्र से विदिशा भेजे जाने के लिए साँची तक कैसे पहुँच गई । आबकारी कमिश्नर राजीव चन्द्र दूबे ने मार्च 2020 के पूर्व के स्टाक को कहा एकत्रित करके रखने सहित पुख़्ता जानकारी लिए बिना दिनांक 08/10/2020 को भोपाल आबकारी एसी संजीव दूबे को भोपाल से विदिशा शराब भेजने के लिए अनुमति जारी कर दी । इससे यह भी प्रमाणित हो रहा है कि भोपाल में सरकार और मंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए छोटे छोटे तस्करों को पकड़ कर, बड़ी कार्यवाही के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, वही दूसरी तरफ हायर ब्राण्ड की लाखों की शराब तस्करी को अंजाम दिलवाया जा रहा है ...सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार भोपाल आबकारी एसी संजीव दूबे ने आबकारी कमिश्नर को भी इस खेल में शामिल करके, पहले ही बेची जा चुकी 31 मार्च के पूर्व की शराब को ठेकेदार संजय चावला को देने की अनुमति जारी करवाई है, वर्ना अब भी बताया जाए की 31 मार्च के पूर्व का स्टाक कहा रखा है जिसे ठेकेदार चावला को देने की अनुमति भोपाल एसी संजीव दूबे ने आबकारी कमिश्नर से ली है ? अब जब सिंघम लेडी पुलिस अफसर अदिति भावसार ने साँची में भोपाल से निकली 50 लाख की शराब 13/10/2020 को पकड़ कर भोपाल और विदिशा निवासी 04 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक/0191 दर्ज कर 593 से अधिक पेटी 3899.51 बल्क लीटर शराब जप्त कर ली तो राज खुला, वर्ना भोपाल आबकारी अफसरों की मोटी साँठ गाँठ से शराब तस्करी को अंजाम दे दिया जाता .... हालाँकि मुख्य आरोपियों को आरोपी नही बनाया गया है जिन्होंने शराब की तस्करी की है, मुख्य आरोपी कौन है इस बात की पुष्टि भोपाल आबकारी एसी दूबे के द्वारा भोपाल कलेक्टर से एएसआई को निलंबित करवाने से प्रमाणित हो रहा है । इसी प्रकार के केस में अलिराजपुर DEO विनय रंगशाही पर विभागीय जाँच में दोष प्रमाणित हो चुका है, पर रंगशाही पर होने वाली कार्यवाही को भी आबकारी कमिश्नर ने दबा रखा है ...
राजेन्द्र के. गुप्ता
COMMENTS