जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... लाला परिहार आमोलपठा विधानसभा उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए आमोलपठा में शांति बहाल हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह च...
लाला परिहार आमोलपठा
विधानसभा उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए आमोलपठा में शांति बहाल हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रबीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं निष्पक्ष चुनाव कराएं जाने हेतु रविवार को अमोला थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार एवं आमोलपठा चौकी प्रभारी मुकेश दुबोलिया अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र के बस स्टैंड से लेकर शासकीय माध्यमिक स्कूल और आगे कोमल खटीक के दरवाजे तक पुलिस बल एवं एसएसबी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया एवं मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान अमोला थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने एवं कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करने की अपील की।
COMMENTS