जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •गांब गांब में खुली अबैध कलारियो पर बिक रही खुलेआम अबैध शराब •आबकारी विभाग कच्ची शराब पकड़कर छपास में मस्त। •कच्ची...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•गांब गांब में खुली अबैध कलारियो पर बिक रही खुलेआम अबैध शराब
•आबकारी विभाग कच्ची शराब पकड़कर छपास में मस्त।
•कच्ची शराब पकड़ने पर मीडिया में छाने वाला विभाग खुद अवैध तरीके से बिकवाता है
शिवपुरी। जिले की पिछोर तहशील में आज शाम को सोसाल मीडिया पर आबकारी विभाग की खबर प्रकाशित हो रही है कि आबकारी विभाग ने 200000 रुपये की कच्ची शराब पकड़ ली है इसके लिए आप बधाई के पात्र है में ह्रदय से बधाई देता हूं क्योंकि समाजहित में आपने बहुत बड़े कार्य को अंजाम दिया है।
चिंतन करने का बिषय है कि अगर आत्मा जिंदा हो आबकारी विभाग पिछोर की तो जरा उन लोगो के घरों में एक बार झांक कर जरूर आओ जिनमे क़ई महिलाएं आपके द्वारा आंख बंद करके दारू ठेकेदारों द्वारा धड़ल्ले से गांब गांब में खोली गई अघोषित क्लारियो से सहज रूप से मिलने वाली दारू से उनके पति की मार सहकार बच्चे को भूखा सुलाकर रोते हुए सो रही है क्योंकि पति जो पैसा कमा कर लाया था वो आपकी अबैध क्लारियो से मिलने वाली दारू पीकर सारी कमाई आपकी अबैध कलारी पर दे आया और घर मे बच्चे भूखे ही है ।
आखिर आपको इतनी खुशी कैसे मिल जाती है गांब गांव में अबैध कलारिया खुलबाकर मासूमो को दारू की लत लगाकर परिवार को भूखा प्यास मरने के लिए मजबूर करने में।
आपको क्या मिलता है जो आप गांब गांब में अबैध दुकानों पर दारू राखबाकर बिक़बाने के लिए सहमति प्रदान कर देते है
भगवान से डरो लोगो की दुआओ में जिंदा रहो बद्दुआओं में नही क्योंकि आपके भी बच्चे है अगर आप रोक देंगे और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर देंगे तो किसी भी गांब में एक बूंद दारू नही बिक सकती और ये आपका कर्तव्य भी है शासन से इसके लिए आपको मोटी तनखा भी मिलती है लेकिन आपको शायद वो रास नही आती है इसलिए अपने फर्ज को भूल जाते और वो सब भूलकर जहा ठेकेदारों की अबैध दारू बिकने में दिक्कत आती है वहा ज्यादा दिमाग लगाकर सक्रिय हो जाते है।
आप आप के बिभाग के साथ एक बार बीड़ा उठाइये की गांब गांब में अबैध दारू नही बिकने देंगे कोई भी अबैध कलारी रूप की दुकान नही होगी संचालित अगर आपने गांब गांब में बिकने वाली अबैध शराब दारू बन्द करा दी तो आपको किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशन की जरूरत ही नही पड़ेगी क्योंकि उन गरीब शराब पीड़ित महिलाओं के ब्रांड अम्बेसडर बन जायेंगे आप को लोगो की इतनी दुआएं मिल जाएंगी की आपके दो जीबन धन्य और परिवार सुखी हो जाएगा।
आबकारी विभाग को पुनः 2 लाख की कच्ची शराब पकड़ने पर बधाई हो ऐसे ही कार्य करते रहे और गांब गांब में अबैध कलारिया खुलबाने में सहयोग प्रदान करते रहे।
संजीव पुरोहित
COMMENTS