जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... सांवेर उपचुनाव में भाजपा की ओर से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कांग्रेस की ओर से प्रेमचंद गुड्डू जैसे दिग्गज ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
![]() |
सांवेर उपचुनाव में भाजपा की ओर से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कांग्रेस की ओर से प्रेमचंद गुड्डू जैसे दिग्गज नेता प्रत्याशी हैं। |
इंदौर । प्रदेश की 28 सीटों में सबसे अधिक खर्चीली सीट बनने जा रहा सांवेर विधानसभा क्षेत्र है। यहां भंडारे बर्तन साड़ी ओर मतदाताओं के थोक वोट गिनती के पक्षगारो की सौदेबाजी के किस्से हर चौपाल पर सुनाई दे रहे है । महंगी होटलों में विलासिता की पार्टियों के साथ मतदाता ठेकेदारों की राते रंगीन की जाना इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बन रहा है। मध्य प्रदेश में सबसे अहम ओर हाइवाल्टेज सीट के तोर पर सांवेर सीट बन रही है। यहां मौजूदा सरकार के जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट चुनाव मैदान में है और उनका चुनावी प्रबंधन विधायक रमेश मैंदोला देख रहे है । राजनीतिक गलियारों में रमेश मेंदोला का चुनावी प्रबंधन सबसे महंगा वाला आंका जाता है । भंडारे - उपहार वितरण ओर मतदाताओं के बीच अपना पक्ष बनना ही उनका कौशल है । कोरोना काल के बावजूद विगत तीन महीनों से चुनावी रंगत चढ़ रही थी ओर इसमें जनता जनार्दन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए साड़ी कलश , घरेलू उपयोगी बर्तन युवाओं को जीन्स शर्ट और कुछ बड़े ठेकेदारों को चार पहिये वाहन तक देने की बात हो रही है। कुछ मतदाताओं का कहना है कि तुलसी की जेब अब बहुत बड़ी हो गई है क्योंकि उन्होंने सरकार गिराने की बड़ी कीमत वसूली है। तुलसी गरीब नही बल्कि अब सबसे बड़े व्यापारी हो गए है तो हमे भी तिजौरी देखना जरूरी है। भाजपा में शामिल हुए तुलसी को अब नए अवतारी व्यापारी की संज्ञा कोई और नही बल्कि भाजपा का जमीनी निष्ठावान कार्यकर्ता ही देने में लगे है । स्थानीय भाजपा के एक ज़िम्मेदार पदाधिकारी का कहना है हमे उस शिवराज को मुख्यमंत्री और भाजपा की सरकार लाना थी सो हमने उसके लिए जो बोवनी करना थी कि अब हम उस बोवनी की फसल काटेंगे । आज जरूरी हे कि पहले हमारे से लिया तिजोरी से निकलवा लेवे । इस उपचुनाव में तुलसीराम सिलावट को पहली बार धन प्रबंधन के साथ चुनावी हमले का एहसास हो रहा है।
COMMENTS