जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अशोकनगर मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अशोकनगर
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है| बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच से एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं| जिसमे शब्दों की मर्यादा भी लगातार टूटती नजर आ रही है| इस बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को ‘कुत्ता’ कह दिया| सिंधिया का यह बयान ठीक वैसे ही था जैसे कांग्रेस नेता द्वारा भूखे नंगे घर का बताने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था हाँ मैं भूखा नंगे घर का हूँ| इस बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया जिसके चलते कांग्रेस की किरकिरी हुई| अब सिंधिया ने भी कुछ इसी तरह का बयान देकर जनता के बीच नया दांव चला है|
दरअसल, अशोकनगर के शाडोरा में आज भाजपा प्रत्याशी जजपाल जज्जी के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा| सिंधिया ने कहा कमलनाथ अशोकनगर आये थे और मुझे कुत्ता कहा| सिंधिया आगे बोले हाँ मैं कुत्ता हूँ, क्यूंकि मेरी मालिक मेरी जनता है, जिसकी सेवा में करता हूँ, हाँ कमलनाथजी मैं कुत्ता हूँ, क्यूंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है|
सिंधिया ने आगे कहा हाँ कमलनाथजी मैं कुत्ता हूँ क्यूंकि कोई भी व्यक्ति मेरी मालिक को ऊँगली दिखाए और मालिक को भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उसे| सिंधिया ने कहा 15 महीनों तक कमलनाथ जी को जनता की याद नहीं आई, वल्लभ भवन में बैठकर वह अपनी जेब भरते रहे। आज जब उनकी सरकार सड़क पर आ गई है तो जनता के पास जा रहे हैं वोट मांगने।
COMMENTS