जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..… •रामरतन के खाते से ढाई लाख रूपये निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..…
•रामरतन के खाते से ढाई लाख रूपये निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में खातों से होती धोखाधड़ी के मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विगत दिनों सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि जहाँ भी किसी भी फरियादी के खाते से फर्जी तरीके से रूपये कोई अन्य व्यक्ति निकालता है तो उसे उत्काल में एक्शन लेकर उस आरोपी के गिरेवान तक पहुँचकर उसको गिरफ्तार किया जाये। शहर कोतवाली में विगत 22 अक्टूबर को एक फरियादी जिसका नाम रामरतन अवस्थी पुत्र सत्यनारायण अवस्थी ने आकर एक शिकायती आवेदन देकर बताता है कि मेरा खाता गल्लामण्डी में स्थित एसबीआई बैंक में है, और मेरे खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धीरे-धीरे ढाई लाख रूपये निकाल लिये हैं, तभी शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आती है, और अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 409 व 420 का मामला दर्ज कर अपनी विवेचना प्रारम्भ करती है। जाँच में हैडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह व सीएसपी आनंदराय तथा शहर कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह यादव तथा सब इंस्पेक्टर पंकज मुद्गल ने अपनी पुलिसिया विवेचना के दौरान सबसे पहले संबंधित बैंकों में पहुँचकर जानकारी जुटाई, फिर पता चला कि दो ए.ई.पी.एस जो कि मुडियाखेड़ा निवासी विकास पुत्र केदार तथा रवि पुत्र केदार एवं केदार पुत्र रामदुलारे जाटव जो कि कियोस्क सेंटर चलाते हैं, वहाँ पहुँचकर पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो आरोपियों ने सारा राज उगल दिया और बताया कि मेरे पिता केदार सिंह एक दिन बैंक में अपनी पासबुक चैक करने गये थे कि किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया कि नहीं, लेकिन उसी समय खाते में 97 हजार रूपये दिखे, जिन्होंने मुझे तत्काल बताया मैंने फरियादी रामरतन के खाते से धीरे-धीर ढाई लाख रूपये निकाल लिये, और बताया कि फरियादी का आधार कार्ड मेरे पिता के आधार कार्ड से लिंक हो गया था, जिसकी वजह से यह खेल हम लोगों ने खेला है। विवेचना के हीरो रहे सब इंस्पेक्टर पंकज मुद्गल ने दोनों कियोस्क संचालकों को मुखबिर की सूचना पर आज धर दबोचा, जिनको न्यायालय में पेश कर दिया गया है। दोनों किया संचालकों की धाराओं में इजाफा करते हुए धारा 406 व 66 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
COMMENTS