जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 दिसंबर से तीन दिवसीय शीतकालीन सत...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 दिसंबर से तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। इन्हीं तीन दिवस में शिवराज सरकार विधानसभा में कई नए विधेयक और बजट पेश करेगी।
दरअसल विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को 28 दिसंबर से होने वाले तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। तीन दिवसीय बैठक में प्रश्नकाल सहित नवीन एवं संशोधित विधेयक सहित बजट अनुमान पेश किया जाएगा। वहीं सत्र को लेकर विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से सत्र की शुरुआत की जाएगी।
सत्र के पहले दिवस प्रश्नकाल सहित उपचुनाव में जीते नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के साथ-साथ अन्य शासकीय एवं विधायी कार्य संपन्न होंगे। वहीं 29 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा जबकि 30 नवंबर को शिवराज सरकार सदन में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 सहित अनुपूरक बजट पेश करेगी।
बता दें कि तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। उनका कहना है कि इतने छोटे क्षेत्र में प्रश्नकाल सहित विधि के गुण एवं दोष पर चर्चा के मुद्दे अधूरे ही रह जाएंगे। माना जा रहा है कि कोणों संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शीतकालीन सत्र को छोटा ही रखा है।
इससे पहले 21 सितंबर को 1 दिन का विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था। जिसमें सरकार ने अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक, मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक सहित, मध्य प्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक पारित कराया था। अब शीतकालीन सत्र में शपथ ग्रहण समारोह, नवीन विधेयक और अनुपूरक बजट पेश करने के बीच प्रश्नकाल में विधानसभा में कितने हंगामे होते हैं। वही जनता के कितने मुद्दे विपक्ष द्वारा उठाए जाते हैं। यह देखना दिलचस्प है।
COMMENTS