जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आजकल नगर पिछोर में दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं दिन प्रतिदिन गाडियां प्रमुख चौराहों ओर परिसरों से चो...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आजकल नगर पिछोर में दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं दिन प्रतिदिन गाडियां प्रमुख चौराहों ओर परिसरों से चोरी हो रहीं हैं आज पिछोर सरकारी अस्पताल से एक हीरों डीलक्स गाड़ी दिन में 2 बजे के आसपास चोरी हो गयी
गाड़ी स्वामी रामप्रकाश पाल निवासी पीपलखेड़ा ने बताया कि हम कल शाम से अस्पताल में डिलेवरी करवाने आये थे ओर गाड़ी अस्पताल परिसर में रख दी आज दोपहर एक बजे के आसपास उनकी गाड़ी वहीं रखी हुई थी पर जब डेढ बजे उन्होंने देखा तो वहां गाड़ी नही थी। बहुत तलाशने के बाद भी जब कुछ पता नही चला तो रामप्रकाश ने पिछोर थाने में जाकर आवेदन दिया और रिपोर्ट लिखवाई
गाड़ी का no mp 33 mk 8817 है अस्पताल परिसर में जो कैमरे लगे हुए हैं वह सही हैं पर उनको देखने के लिए कंट्रोल रूम में एल ई डी नही है
रामप्रकाश ने बताया कि उसने मेहनत मजदूरी करके यह गाड़ी खरीदी थी
इसके अलावा अभी एक दो दिन पहले भी यहां से एक वाहन चोरी हुआ था जिसका पुलिस अब तक कोई सुराग नही लगा सकी पर देखने बाली बात यह है कि न तो इतने बड़े अस्पताल परिसर में कोई गार्ड गेट पर रहता है और न ही जब दैनिक भास्कर पत्रकार वहां गए तो कोई गार्ड गेट पर दिखा इस संभंध में जब बीएमओ संजीव वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैमरे परिसर में लगे हुए हैं उनमें दिखवाते हैं कल अस्पताल परिसर में 2 कैमरे ओर लगवाते हैं
COMMENTS