जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... -सेंस अंतर्गत युवा संवाद वाद-विवाद निबंध प्रतियोगिताएं संपन्न -पिछोर (शिवपुरी) भारत सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
-सेंस अंतर्गत युवा संवाद वाद-विवाद निबंध प्रतियोगिताएं संपन्न
-पिछोर (शिवपुरी) भारत सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। हमारे देश में स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन होता है इसमें भारत के युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका और उत्तरदायित्व है उक्त उद्बोधन पिछोर एसडीएम चौकीकर ने छत्रसाल महाविद्यालय सभागार में नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत चल रही सेंस गतिविधि, प्रचार-प्रसार के अंतर्गत स्थानीय छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित युवा संवाद प्रतियोगिता एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता मैं कहीं ।एसडीएम श्री चौकीकर ने कहा की वर्तमान में पिछोर नगरीय निकाय हेतु प्रचार प्रसार का कार्य चल रहा है जिसका उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को अपने अधिकार मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करना है। वही कार्यक्रम में उपस्थित पिछोर नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघवेंद्र सिंह पालिया ने युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि राजनीति से आशय अपने राज्य की नीति के लिए किसी व्यक्ति को चुनना जिसे आप चुनते हो उसी अनुसार नीति बनती है आप अपने नगर को कैसा देखना चाहते हैं अगर आप स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं तो अच्छे लोगों को चुने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केशव सिंह जाटव ने कहा की सारी भूमिका मतदाता की ही होती है अतः मतदान अवश्य करना चाहिए वहीं युवा संवाद में छत्रसाल महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी प्रमुख छात्र वक्ताओं में बोलते हुए छात्र शुभाशीष भदौरिया ने कहा कि भारत देश के युवा देश की धड़कन होते है ,उनके बिना भारत के सुनहरे भविष्य की कल्पना करना मुश्किल है , युवाओ में अक्सर देखा गया है कि मतदान को लेकर निरुत्साह रहता है , इसी सोच को बदलने की आवश्यकता है । वही महाविद्यालय की छात्रा साक्षी पाठक ने कहा कि हमें मतदान संप्रदाय जाति के आधार पर नहीं देना चाहिए हमें योग्य व्यक्ति को देना चाहिए । साथ ही छात्रा मोनिका शर्मा ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि राजनेता ना चुनकर लोकनेता चुने। वही छात्र आयुष शर्मा ने कवि अजातशत्रु की पंक्ति के अनुसार कहा कि यह गठबंधन की राजनीति है या ठग बंधन की राजनीति है ऐसी भी कहीं जोत जलाई जाती है सिंहासन खाली करो जनता आती है , छात्र दीपक पाल ने कहा कि हमे अधिक से अधिक संख्या में जनमानस को जागरूक करना है और वोट नेता को नहीं काबिल को देना है । इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अरविंद यादव मतदान विषय पर विस्तार से जानकारी दी एवं निकाय निर्वाचन के सेंस प्रभारी संजय भदोरिया ने वर्तमान में चल रही मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रचार प्रसार गतिविधियों के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विद्याराम शर्मा ने एवं आभार व्यक्त डॉक्टर करण सिंह जाटव ने किया। गौरतलब है कि वर्तमान में पिछोर नगर में व्यापक स्तर पर नगरीय निकाय निर्वाचन का जागरूकता अभियान शैक्षणिक संस्थाओं एवं नगर में कोरोना बचाव को ध्यान में रखते हुए चल रहा है जिसके अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें पिछोर एसडीएम, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया , संस्था के प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया ने विद्यालय की -छात्राओं द्वारा समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सार्थक उपस्थिति के बारे में बताते हुए मतदाता जागरूकता अभियान पर जानकारी दी, वही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र विषय को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े रमाकांत पुरोहित एवं संजीव गौर की विशेष भूमिका रही
COMMENTS