जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अमित त्रिवेदी पत्रकार मप्र युवक कांग्रेस के संपन्न हुए चुनाव में इस बार विक्रांत भूरिया ने बाजी मार ली। लेकिन अब ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अमित त्रिवेदी पत्रकार
मप्र युवक कांग्रेस के संपन्न हुए चुनाव में इस बार विक्रांत भूरिया ने बाजी मार ली। लेकिन अब यूथ कांग्रेस का अंतर्कलह खुलकर सामने आ रहा है। चुनाव प्रक्रिया से नाराज़ युवा कांग्रेसी खुलकर सोशल मीडिया पर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे है। उनका ही कहना है कि जिस तरह उनके साथ पक्षपात किया गया उनके वोट निरस्त किये गए यह सरासर उनके साथ किया गया अन्याय है। क्योंकि बिना कोई बड़े सर पर हाथ और पारिवारिक राजनीतिक बेक ग्राउंड के बावजूद भी इन जमीनी युवा नेताओ ने जी तोड़ मेहनत की।लेकिन हुआ वही जो कांग्रेस में होता आया है। ऐसा आरोप अब युवा कांग्रेस चुनाव में भाग्य आजमाकर निराशा हाथ लगने वाले नेता लगा रहे है। यहां चुनाव प्रक्रिया में जिस तरह से जमकर उठापठक हुई पहले से संगठन में जमे नेताओ को ही इस पूरी प्रक्रिया में तवज्जों मिलने के भी आरोप प्रत्यारोपों का दौर अब युवा कांग्रेस में जारी हो गया है। इधर चुनाव प्रक्रिया से नाराज़ युवा कांग्रेसियो ने अब खुले रूप से सोशल मीडिया पर बगावती तेवर भी दिखाने शुरू कर दिए है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा कि कांग्रेस की जो पुरानी बीमारी है गुटबाजी उससे पार्टी को उभारना किसी के बस की बात नही। क्योंकि यह वर्षो पुराने मर्ज की लत कांग्रेस के हर किसी नेता में बस चुकी है।
COMMENTS