जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •नगरीय निकाय निर्वाचन का का जागरुकता अभियान शिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत मतदाताओं को ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•नगरीय निकाय निर्वाचन का का जागरुकता अभियान
शिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सेन्स प्लान गतिविधियों को प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी तैयारियों में कार्यक्रमों का जायजा लेते हुये आज मंगलवार को पिछोर एसडीएम केआर चौकीकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघवेन्द्र पालिया एवं महिला वाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी, सेन्स प्रभारी संजय भदौरिया के साथ पहुंचे। जहां हरदास त्रिपाठी एवं स्थानीय एनजीओ मातृभूमि जनकल्याण सेवा समिति के संचालक रजनीश तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न शासकीय सेवारत कलाकारों के माध्यम से विभिन्न कार्यकमों की रूपरेखा को तैयार किया गया था। इस रूपरेखा को आयोजित बैठक के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को बताया गया। साथ ही मतदाताओं को संगीत के माध्यम से स्वरचित मतदाता जागरूकता गीतों का प्रदर्शन कलाकार शिक्षक रामचरण वेदोरिया, शिक्षक रमेश वंशकार, शिक्षक राजेन्द्र मिश्रा, प्रकाश चंद वेदोरिया, शिक्षक इकवाल खां, शिक्षक आनंद शर्मा, बाल कलाकार अर्चना वेदोरिया एवं अक्षत शर्मा द्वारा किया गया। जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में -वोट से कोई रह ना जइयो, वोट डालवे जाने है- जैसे गीतों को साजवाज के साथ प्रस्तुत किया गया। जिनकी सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन संजय भदौरिया ने किया। एसडीएम केआर चौकीकर ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मेंहदी,रंगोली, चित्रकला, नुक्कड नाटक, संगीत व लोकगीत आदि के माध्यम से सभी एनजीओ एवं कलाकारों से अपील की। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से हमारा उद्देश्य मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराना है। इसके लिये हमें समस्त मतदाताओं केा मतदान के लिये प्रोत्साहित करना है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघवेन्द्र पालिया ने एसडीएम पिछोर के निर्देशन में कार्य करने का आश्वासन देते हुये मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम में महिला वालविकास के परियोजना अधिकारी ने उन्हें सौपे गये उत्तरदायित्व को पूर्ण तन्मयता से निभाने का आश्वासन दिया। वहीं रजनीश तिवारी ने जागरूकता अभियान का संकल्प लेते हुये विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को घर घर जागरूक करने का संकल्प लिया। इस मौके पर गौशाला प्रांगण में हरिदास त्रिपाठी के साथ गौसेवक सतीश कनकने, शंभू गुप्ता, मुकेश गुप्ता मनका वाले आदि उपस्थित थे।
COMMENTS