जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •15 में होगे सेमीफाइनल मुकाबले एवं 16में होंगे फाईनल मुकावले पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत कर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•15 में होगे सेमीफाइनल मुकाबले एवं 16में होंगे फाईनल मुकावले
पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत करारखेडा स्थित प्रसिद्ध सिद्ध स्थल कमलेश्वर महादेव मंदिर पर हर बर्ष की इस बर्ष भी 14जनवरी 2021 मकर संक्रांति के शुभ पर छ: दिवसीय मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री माननीय श्री केपी सिंह कक्काजू अपने पिता स्वर्गीय ठाकुर धीरज सिंह की स्मृति मे अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी से शिरू हो चुका है बुंदेलखंड केसरी भारत कुमार एवं भारत केसरी एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन स्वर्गीय ठाकुर धीरज सिंह स्टेडियम करारखेडा में शुभारंभ हो चुका है जिसमें पहलवान अपना जौहर एवं दाव पैंच दिखाकर लाखो रुपए का इनाम जीत कर ले जाते है यहां पर बता दे आपको यह कमलेश्वर के मेले का दंगल मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के दंगल के नाम से मध्य प्रदेश के अलावा पूरे हिंदुस्तान में राष्ट्रीय स्तर के दंगल से मशहूर है एवं कमलेश्वर मेले में कुश्ती लड़ने के लिए हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान एवं हिंदुस्तान के कोने कोने से पहलवान कुश्ती लडने के लिऐ आते है जिन्होंने विदेशों में कुश्ती जीतकर भारत का नाम रोशन किया है भारतीय कुश्ती एवं अपने वजन के चैंपियन सुशील कुमार कमलेश्वर मेले में बर्ष 2006 में कुश्ती लड़ चुके है
आयोजक केपीसिंह कक्काजू के अलावा इनकी देखरेख मे हो रहा हा दंगल
योगेन्द्र प्रतापसिंह चौहान उर्फ राजा जी, मनूराजा प्रेन्स दाऊ ,रविराजा ,बबलू दाऊ तिंधारी सतीस महाराज ,दिनेश महाराज चन्दूपहाडी, मास्टर मैहरवान सिंह यादव झासी रमन पुरोहित साकेत पुरोहित, दीपक तोमर , देवेन्द्र दाऊ, रानू दाऊ, रज्जन दाऊ, राघबेन्द मिसरा हिम्मतपुर, राहुल शर्मा, रानू परिहार मसूदा बल्ली पहलवान सहित कई पुराने पहलवान एवं रविराजा की टीम की देखरेख मे दंगल आयोजित होगा
रानू परिहार पत्रकार
COMMENTS