जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आनन्द पुरोहित कोविड 19 की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है सरकार अभी गाईड लाईन तय ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आनन्द पुरोहित
कोविड 19 की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है सरकार अभी गाईड लाईन तय कर वेक्शिनेशन कर रही है वहीं आम जन वेक्शिनेशन के लिए उत्साही है इसी बीच भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर कुछ फैक्टशीट जारी की है। जिसमें लोगों को चेतावनी देते बताया गया है कि किन लोगों को कोवैक्सीन लगवानी है और किन लोगों को नहीं लगवानी है। चूंकि अभी वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर स्टडी चल रही है इसलिए कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा है कि वैक्सीन लगाने का मतलब ये नहीं है कि कोविड-19 को रोकने के लिए आवश्यक तथ्यों का पालन नहीं करना है। वैक्सीन लगाने के बाद अब तक 447 लोगों में इसके साइड इफेक्ट दिखे हैं।
भारत बायोटेक ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा है कि जिन्हें किसी भी तरह की एलर्जी है अथवा जिन्हें बुखार और ब्लीडिंग डिसऑर्डर की शिकायतें हैं। जो खून पतला करने को लेकर और इम्युनिटी के लिए कोई दवाई लेते हैं, उन्हें भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन न लगाने की सलाह दी है साथ ही कंपनी ने गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली वाली महिलाओं को भी वैक्सीन लगाने से मना किया गया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि , “कोवैक्सीन गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की वजह बन सकती है। इसके कारण सांस लेने में तकलीफ, चेहरे-गर्दन पर सूजन, तेज धड़कन, शरीर पर रैश, चक्कर और कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लोग ये तय नहीं कर सकते कि उन्हें कौन-सी स्पेसिफिक वैक्सीन मिलेगी और नहीं मिलेगी अत्यंत यह सावधानीपूर्ण चेतावनी अत्यंत महत्वपूर्ण है
वेबसाइट की खबरों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी एक फैक्टशीट जारी कर बताया है कि किन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए और किन्हें इससे परहेज करना चाहिए सीरम की ओर से जारी फैक्टशीट में बताया गया है कि अगर कोविशील्ड के किसी भी घटक से किसी तरह की एलर्जी है, तो उन्हें सलाह दी जाती है कि ये वैक्सीन न लगवाएं।
अतः एहतियातन यह बहुत जरूरी है कि जब आप वैक्सीन लगवा रहे हों तो ऐसी बातों की जानकारी आपको वैक्सीनेशन ऑफिसर को देनी चाहिए. यदि किसी बीमारी की वजह से आपकी नियमित दवाएं चल रही हैं तो इसकी जानकारी भी आपको देनी चाहिए, यानी वैक्सीन लगवाने से पहले अपने बारे में आपको पूरी जानकारी देनी होगी.....
COMMENTS