जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... •पिछोर में निकली विशाल चुनरी यात्रा पिछोर, लंबे स...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
•पिछोर में निकली विशाल चुनरी यात्रा
पिछोर, लंबे समय से प्रतीक्षारत पिछोर में आयोजित होने वाली चुनरी यात्रा का आज भव्यतम तरीके से स्थान स्थान पर स्वागत हुआ पिछोर के गोकुलधाम कॉलोनी से प्रारंभ होकर चुनरी यात्रा नगर के नई बस्ती से अस्पताल चौराहा रेंज मार्केट कनकने मैरिज गार्डन, लिटोरिया गार्डन से होती हुई सरस्वती शिशु मंदिर के सामने से निकलकर गणेश चौक से होती हुई टेकरी सरकार पहुची जहां पूजन अर्चन के बाद डाक बंगला चौराहा से निकलकर रन्नोद ऱोड होते हुए माँ वीजासेन माँ के मंदिर पहुंची जहां विधिवत मंत्रोचार और जय माता दी के जयकारों के बीच मां को बड़ी संख्या में महिलाओं ने चुनरी अर्पित की साथ ही कन्या भोजन के बाद यात्रा पूर्ण हुई गौरतलव हे की माँ वीजासेन को चुनरी समर्पित करने के साथ ही पिछोर के माँ के सभी मंदिरो
पर भी मातारानी को पोशाक भेट की जा रही है चुनरी यात्रा का गणेश चौक में फल द्वारा स्वागत श्रीमती पूनम सोनी ने किया इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी पुष्प वर्षा जल व्यवस्था फल वितरण आदि के साथ स्वागत हुआ आयोजक महिला समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया
COMMENTS