जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना काल मे बच्चो के स्वास्थ्य और शिक्षा हेतु पूरा प्रयास किया गया है।उक्त विचार बरिष्ठ भाजप...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना काल मे बच्चो के स्वास्थ्य और शिक्षा हेतु पूरा प्रयास किया गया है।उक्त विचार बरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र मिश्रा ने आज खाद्यान वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।आज जिगना ग्राम जय काली माता स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अरहर की दाल के पैकेट सोयाबीन तेल के पैकेट का वितरण किया गया।इस अवसर पर बी आर सी दतिया राजेश शुक्ला,सरपंच ग्राम पंचायत जिगना विनोद शिवहरे . प्राचार्य जिगना आलोक खरे,BAC श्री लक्ष्मण पैंकरा,राजकुमार मिश्रा,smc अध्यक्ष मंगल सिंह यादव, नरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र सिंह परमार,प्रधानाध्यापक सियाराम शर्मा,cac कपिल परमार,प्रशांत मिश्रा, समाजसेवी राघवेंद्र मिश्रा,आशीष पंडित समूह की अध्यक्ष श्रीमती रामश्री मिश्रा सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
COMMENTS