जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार के पिता को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि शिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार के पिता को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
शिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में उस समय शोक की लहर व्याप्त हो गई जब पिछोर के वरिष्ठ पत्रकार व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक लिटोरिया के पिता हरीशंकर लिटोरिया उर्फ हरिदादा के आकस्मिक हृदयघात से निधन की खबर नगरवासियों ने सुनी। हरि दादा के नाम से पहचाने जाने वाले 85 वर्षीय श्री हरीशंकर लिटोरिया कर्मचारी नेता एवं शिक्षक आनंद लिटोरिया, प्रसिद्ध पान वाले बवलू लिटोरिया, नंदकिशोर, मुकेश व मनोज लिटोरिया के पिता थे। जो भरा पूरा परिवार छोडकर आकस्मिक हृदयघात के कारण इस दुनिया से बिदा हुये। जिनका अंतिम संस्कार वह पिछोर मुक्तिधाम पर पूर्ण रीति रिवाज के साथ सेकडो लोगो की उपस्थिति में नम आंखों से किया गया। हरिशंकर लिटौरिया जीवन भर मृदुभाषी एवं कर्मशील व्यक्तित्व के रूप मे जाने जाते हैं। स्वाभिमान उनके अंदर कूट कूट कर भरा हुआ था। हरि दादा के निधन से पिछोर नगर में शोक व्याप्त हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पिछोर और आसपास के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी गण, पत्रकार गण श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
COMMENTS