जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... पिछोर-आज दिनांक 1 मार्च 2021 को पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू की मौजूदगी में पिछोर ब्लॉक ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
पिछोर-आज दिनांक 1 मार्च 2021 को पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू की मौजूदगी में पिछोर ब्लॉक के अंतर्गत आने बाले दबिया गोविंद में 1 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन हाई स्कूल भवन का उद्घाटन किया व बच्चियों को महत्व देते कहा की बच्चों के साथ साथ बच्चियों को भी शिक्षित करे व कहा लड़का हो या लड़की, दोनों की एक जैसी शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक जरूरतें होती हैं। सीखने की क्षमता दोनों में बराबर होती है। दुलार, ध्यान और बढ़ावे की जरूरत दोनों को होती है।
इस उद्धघाटन कार्यक्रम में सुनील शर्मा (बिधायक प्रीतिनिध) विकाश पाठक (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष)धर्मेन्द्र पटैरिया प्रचार्य, अभय जादोंन बी आर सी ,अरविंद कोली प्रचार्य, सार्विस पंसारी विनीत शर्मा (टिंकल),शेनपाल सिंग चौहान ,खलकसिंग चौहान ,बॉबी पाठक,कल्लू वर्मा अजय योगी ,रवि यादव व कन्या संकुल के प्रचार्य धर्मन्द्र पटेरिया ओर दबिया जगन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सामिल रहे
गाँव के सरपंच और सचिव के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम में रहे
विकाश कोली, बादाम वंशकार (सरपंच) मंच संचालन इकबाल खान ने किया
COMMENTS