जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... महिला दिवस पर नगर के इनडोर स्टेडियम में किया गया कार्यक्रम का आयोजन। खेल एवं युवा क...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
महिला दिवस पर नगर के इनडोर स्टेडियम में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं आत्मरक्षा कार्यक्रम का हुआ समापन।
देवरी -
मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के आत्मरक्षा एवं सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 15 दिवस से आयोजित किया जा रहा था इसके उपरांत आज दिन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देवरी नगर के इनडोर स्टेडियम में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत की अध्यक्ष आंचल आठिया बिशिष्ठि अतिथि एसडीएम अमन मिश्रा एसडीओपी पूजा शर्मा महिला बाल विकास अधिकारी लीला घोष तहसीलदार बिनीता जैन व एसडीएम स्टेनो अंकिता गुप्ता व प्रशिक्षण शिक्षक आरक्षक निकिता राजपूत रही सभी अतिथियो द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ के पहले हम सभी आराध्य हनुमान जी भगवान का दीप जलाकर पूजन आरती कर मार्लापण किया गया जिसके बाद कार्य क्रम मै उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के साथ अन्य सभी विभाग के अधिकारी व पत्रकारो का फूल माला के साथ सम्मान कर स्वागत किया गया कार्यक्रम मै विगत पन्द्रह दिनो से मार्शल आर्ट जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को एवं महिला बाल विकास सहित अन्य विभागीय महिला पदाधिकारियों का अतिथियो द्वारा फूल मालाओं एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी का स्वागत एवं सम्मान किया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठ्या ने कहा कि नारी शक्ति कभी कमजोर नही होती है नारी हर कार्य को करने मै सक्षम होती है नारी माता हे तो नारी वेटी है नारी ही पत्नी और बहिन होती है नारी आवश्यकता पड़ने पर देवी रूप भी धारण करती है इसलिये नारी का सम्मान करना ही सबसे बडा धर्म ओर कर्म माना जाता है हमेशा नारी सम्मान चाहती है इससे बडकर नारी कुछ नही चाहती है वही एसडीओपी पूजा शर्मा ने कहा कि महिला कि सी भी प्रकार से कमजोर नही होती है वो स्वयं मै मजबूत होती है महिलाये जो कार्य करने की एक बार ठान लेती है वो करके ही मानती है वही एसडीएम अमन मिश्रा ने कहा कि महिलाओ के लिये हम सभी कोई संदेश नही दे सकते है क्योकि महिला हमेशा सभी प्रकार से परिपूर्ण होती है महिला हम सब को जन्म देकर ही पालन पोषण करके इस लायक बनाती है कि हम सभी अपने जीवन मै बडे बडे कार्य कर उपलब्धि प्राप्त कर बडे सम्मानीय पदो पर पहुच जाते है उनका हमेशा सभी को सम्मान करना चाहिये इनके साथ तहसीलदार विनीता जैन एसडीएम स्टेनो अंकिता गुप्ता पत्रकार नितिन ठाकुर आरक्षक निकिता राजपूत महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लीना घोष खेल विभाग प्रभारी देवरी बसीम राजा खान ने संवोधित किया सभी ने
महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को प्रेरणा देते हुए नारी शक्ति की भूमिका किस प्रकार से होनी एवं महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए शासन स्तर पर जिस प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं उन सभी में सभी महिलाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए इसके लिए सभी का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के दौरान मार्शल आर्ट प्रशिक्षणार्थी छात्राओं में से चयनित की गई 10 बालिकाओं को चयनित कर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला सूची में शामिल किया गया एवं सभी को मोमेंटो सील मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं फूल मालाओं से उनका सम्मान किया गया इस अवसर सभी अतिथियो द्वारा मार्शल आर्ट प्रशिक्षणार्थियों को पुष्पगुच्छ व गिफ्ट देकर सप्रेम भेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम मै देवरी थाना प्रभारी प्रशान्त सेन ओम नारायण ठाकुर यशवंत रजक अर्चना तिवारी शशिकान्ता करण मधु भारद्वाज दीपाली सोनी राजकुमार लोधी एवं पत्रकार गण आगनवाडी कार्यकर्ता आदि बडी संख्या मै उपस्थित रहेl
COMMENTS