जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... पिछोर आज मंगलवार को जनसुनवाई से पहले एसडीएम काजल जावला ने 16 मार्च को की गई जनसुनवाई के...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर आज मंगलवार को जनसुनवाई से पहले एसडीएम काजल जावला ने 16 मार्च को की गई जनसुनवाई के बारे में जानकारी ली जिस विभाग की जानकारी पेंडिंग थी उन्हें शीघ्र आवेदन के निराकरण पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही कहा सभी प्रकरणों को समय सीमा में भेजा करें जनसुनवाई में आवेदक छोटी राजा यादव हाल निवास राजा महादेव पिछोर ने अपने आवेदन में कहा कि मेरा पति मुझे परेशान करता है एम उसने मुझे छोड़ दिया इस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम ने महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद तिबारी निर्देश दिए की महिला की मदद करें इसके साथ ही सीडीपीओ तिवारी द्वारा तुरंत वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी पर काउंसलिंग की गई साथी कदम जन अभियान परिषद से भी महिला को काम दिलाने की बात हुई जन सुनवाई के दौरान बिजली विभाग के 4 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें बिजली विभाग द्वारा अधिक बिजली के बिल एवं प्रकरण बनाए गये इन सभी प्रकरणों मै मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री घनश्याम दक्ष को सभी आवेदन देते हुए निर्देश दिए की इनकी सही जांच करा कर शीघ्र निराकरण करें बिजली विभाग के एक आवेदन में श्री दक्ष ने बताया की अगर गांव वाले लाइट चालू करना चाहती उनके लिए सुपर विजन योजना के तहत 5 परसेंट राशि जमा कराना होगा इसी प्रकार आवेदन प्रीति पत्नि अशोक अहिरवार कपूरी पत्नी छोटेलाल अहिरवार निवासी वार्ड क्रमांक 11 पिछोर पीएम आवास एवं पट्टे की मांग की इस पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ राघवेंद्र सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर उन्होंने बताएं की आवासीय पट्टे के लिए आरसीएम एच पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं उपस्थित आवेदक दस्तावेज संलग्न करने की जानकारी उपलब्ध कराई एक अन्य आवेदक उमाशंकर तिवारी मैं बडेरा दुर्गापुर प्राथमिक शाला की बाउंड्री का गेट टूटा हुआ है जिसकी मरम्मत कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत कीजिए इस पर कार्यवाही करते हुए बीआरसीसी जादौन को निराकरण करने के निर्देश दिए जन सुनवाई के दौरान पीएचई सहायक मंत्री अशोक चतुर्वेदी एस एडीओ त्यागी बीएमओ संजीव संडे वेटनरी ऑफिसर डॉ हेमंत ओझा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
COMMENTS