जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... इंदौर में नए गांवों के जुड़ने से निवेश क्षेत्र का दायरा 88 हजार105 हेक्टेयर हो जाएगा, जो पहले 50 हजार ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
इंदौर में नए गांवों के जुड़ने से निवेश क्षेत्र का दायरा 88 हजार105 हेक्टेयर हो जाएगा, जो पहले 50 हजार हजार 525 हेक्टेयर था।
इंदौर, इंदौर शहर से जुड़े 78 गांवों को सरकार ने इंदौर निवेश क्षेत्र में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इन गांवों के जुड़ने से निवेश क्षेत्र का दायरा 88 हजार105 हेक्टेयर हो जाएगा, जो पहले 50 हजार हजार 525 हेक्टेयर था। पुराने मास्टर प्लान की मियाद इस साल खत्म हो रही है। नए मास्टर प्लान को देखते हुए नए गांव जोड़े गए हैं। नया प्लान 2035 वर्ष तक के लिए तैयार हो रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश ने 78 गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 13(2) के तहत निवेश क्षेत्र की सीमाओं में वृद्धि करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है, हालांकि यह गांव नगर निगम सीमा का हिस्सा नहीं होंगे।
37 गांव थे 1990 के प्लान में
नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के पूर्व इंजीनियर जयवंत होलकर के अनुसार वर्ष 1990 के मास्टर प्लान में पहले 37 गांव थे। वर्ष 2002 में 53 गांव और जोड़े गए। इन 53 गांवों में शामिल 29 गांव बाद में नगर निगम सीमा का हिस्सा बने थे। 19 साल बाद अब इंदौर के निवेश क्षेत्र में 78 गांव जोड़े गए हैं। शहर में मेट्रो ट्रेन, शिप्रा शुद्धिकरण जैसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिससे शहरी सीमा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी जुड़ेंगे। ऐसे में निवेश क्षेत्र का दायरा बढ़ाना जरूरी था।
गांवों में बेतरतीब बसाहट रुकेगी
78 गांवों को इंदौर के मास्टर प्लान एरिया से जोड़ने के पीछे विभाग का मकसद है कि उन गांवों में बेतरतीब बसाहट न हो। शहरी क्षेत्र से सटे होने के कारण गांवों में नई कालोनियां, टाउनशिपों का निर्माण होने लगा है। अब उन गांवों में होने वाले बड़े निर्माणों की विकास अनुमति नगर तथा ग्राम निवेश से लेनी होगी। नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एसके मुद्गल का कहना है कि नया मास्टर प्लान 2035 के लिए बनाया जा रहा है। जिसमें नए 78 गांव भी शामिल होंगे। वहां मास्टर प्लान की सड़के, उद्यान, ग्रीन बेल्ट आदि बातों का प्रविधान मास्टर प्लान में किया जाएगा।
ये गांव होंगे शामिल
सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में खजूरिया, कांकरिया बोर्ड़िया, खारवाखेड़ी, आमलीखेड़ा, संगवाल, पितावली, मुरादपुरा, रिंगनोदिया, बड़ोदिया एमा, पंचडेहरिया, खाखरोड, टोड़ी, बरलई, पीर कराड़िया, फुलकोडिया, रंगवासा, राजपुरा, गुर्दाखेड़ी, मोहम्मदपुरा, सिंगावदा, नोगांवा, राजपुरा, बोरिया, पिपलिया झगडू, श्रीराम तालावली, सिंदोड़ी, रंगवासा-एक, पिगडंबर, उमरिया, नावदा, राऊ, माचल, मोरोद, उमरीखेड़ा, असरावद खुर्द, तिल्लौर खुर्द, राजधरा, मुंडलादोस्दार, सोनवाय, धमनाय, कापल्याखेड़ी, हासाखेड़ी, पिपलियागारी, चौहानखेड़ी, खेमाना, अर्जुन बड़ोद, बुरानाखेड़ी, बिसनखेड़ी, उपड़ीनाथा, पानोड़, पलासिया, सिलोठिया, कदवाली बुजुर्ग गांव शामिल है।
COMMENTS