जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शिवपुरी-करैरा थाना क्षेत्र में 7.4.2021 को हुई 1 करोड़ 24 लाख की डकैती का शिवपुरी पुलिस ने 3 दिन में खु...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शिवपुरी-करैरा थाना क्षेत्र में 7.4.2021 को हुई 1 करोड़ 24 लाख की डकैती का शिवपुरी पुलिस ने 3 दिन में खुलासा किया फरियादी के करैरा थाने में डकैती की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे उसने बताया कि 7 अप्रैल की रात के समय वह और उसकी पत्नी बच्चो संग सो रहा था तभी रात के समय हतियार बन्द बदमाश आये और मकान की दीवार तोड़ कर घर मे रखा 1 करोड़ 24 लाख कैश जो जमीन बेचकर उसे मिला था व रकम चुराकर ले गए। जिसपर शिवपुरी एसपी ने तत्काल एक टीम का गठन किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी
आईजी ग्वालियर जोन अभिनाष शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि फरियादी के परिवार के किसी सदस्य ने इतनी बड़ी रकम होने की सूचना अज्ञात बदमाशो को दी थी। इसी क्रम में पङताल
करने पर खुलासा हुआ कि फरियादी के करीबी रिश्तेदार ने पास में रहने वाले दो अन्य लोगों के माध्यम से झांसी के तीन
बदमाशानों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था आरोपियों की निशानदेही से एक आरोपी से 13 लाख 54 हजार
रुपये एव चांदी की करधौनी ऐंव घटना में प्रयुक्त 12 बोर की अधिया मय एक जिन्दा कारतूस के ऎव दूसरे आरोपी से 12 लाख
82 हजार रुपये ऐंव एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा 315 बोर के कारतूस एंव तीसरे आरोपी से 12 लाख रुपये
नगद बरामद किये गये । इस प्रकार अब तक कुल रकम 38 लाख, 36 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। गिरफ्तार सुदा
आरोपियों के मुताबिक दो अन्य आरोपियों को अपने हिस्से की 12-12 लाख रुपये की रकम लेकर अभी फरार है । इन
आरोपियों को भी सीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। घटना के फरियादी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हमारे
द्वारा जो जमीन चार बीघा एक करोङ 24 लाख रुपये में बेची गयी थी वो हम दो भाईयों के हिस्से की थी मेरा बङा भाई अपने
हिस्से की रकम खुद के घर ले जा चुका था इस बात की जानकारी घटना के वक्त मुझे नही थी इस लिये रिपोर्ट करते समय
मैने पूरी रकम 01 करोङ 24 लाख रुपये चोरी होने की बात लिखाई थी। बाद में भाई से बात होने पर मुझे पता चला कि वह
अपने हिस्से की रकम 62 लाख रुपये मेरे घर से ले जा चुका था।
इस घटना के खुलासे एंव रकम बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका
•एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र कुशवाह, T। पिछोर अजय
•भार्गव, T। करैरा अमित भदौरिया, S। राघवेन्द्र यादव, S। रुपेश शर्मा, डा रविन्द्र सिकरवार, ASI प्रवीण त्रिवेदी, SI
•कुलदीप सिंह, S। राजवीर सिंह गुर्जर, S। अजय मिश्रा, SI चेतन शर्मा, SI भावना राठोड, ASI आर. एस. चौकोटिया, ASI
•कमल सिंह बंजारा, ASI सुबोध टोप्पो, प्र0आर0 प्रभावती लोधी, आर0 भोला सिंह राजावत, आर0 प्रहलाद सिंह यादव, आर०
•सोनू पाण्डेय, आर0 देवेश तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस सनसनीखेज घटना के आरोपियो की पतारसी व
•गिरफ्तारी पर आईजी ग्वालियर जोन अभिनाष शर्मा जी ने 30000 रु. नगद इनाम की घोषणा की थी जो इस
•पुलिस टीम के सदस्यों को प्रदाय किया जावेगा
COMMENTS