जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •1 करोड़ 24 लाख की डकैती की घटना का किया पर्दाफाश, •3 आरोपियों को किया गिरफ्तार •आरोपियों ने हथियारो...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•1 करोड़ 24 लाख की डकैती की घटना का किया पर्दाफाश,
•3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
•आरोपियों ने हथियारो की नौंक पर घरवालों को चुप कराकर डकैती की घटना को दिया था अंजाम
•करीबी रिश्तेदार के पास में रहने वाले दो अन्य लोगों के माध्यम से झांसी के तीन बदमाशों ने डाली डकैती
•आईजी ग्वालियर द्वारा घोषित 30 हजार का इनाम मिलेगा पुलिस टीम को
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये 07 तारीख को घटित डकैती की घटना का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.04.2021 को फरियादी ने थाना करैरा में रिपोर्ट किया कि 06 और 07.04.2021 की दरम्यानी रात वह अपने घर में अपनी पत्नि व बच्चो के साथ सो रहा था तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर से जमीन बेच कर मिले कुल 01 करोङ, 24 लाख रुपये एँव चांदी की करधौनी, व दो जोङी पायलें चुरा कर ले गये । प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने मौके का मुआयना कर विशेष दिशा निर्देश जारी कर एक विशेष पुलिस टीम का तत्काल गठन किया। अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. डी.एस. कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारदात की पतासाजी की। दौराने विवेचना यह तथ्य सामने आया कि वारदात की रात्रि फरियादी के बङे बेटे ने अज्ञात आरोपियों को घटना घटित करते हुए देख लिया था। जिसे अज्ञात आरोपियों ने हथियारो की नौंक पर काबू कर चुप कराकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। विवेचना में सघन पङताल के दौरान पुलिस के यह सामने आया कि फरियादी के परिवार के किसी सदस्य ने इतनी बङी रकम होने की सूचना अज्ञात बदमाशो को दी थी। इसी क्रम में पङताल करने पर खुलासा हुआ कि फरियादी के करीवी रिश्तेदार ने पास में रहने बाले दो अन्य लोगों के माध्यम से झांसी के तीन बदमाशानों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही से एक आरोपी से 13 लाख 54 हजार रुपये एंव चांदी की करधौनी एवं घटना में प्रयुक्त 12 बोर की अधिया मय एक जिन्दा कारतूस के तथा दूसरे आरोपी से 12 लाख 82 हजार रुपये के साथ एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा 315 बोर के कारतूस साथ ही तीसरे आरोपी से 12 लाख रुपये नगद बरामद किये गये । इस प्रकार अब तक कुल रकम 38 लाख, 36 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है । गिरफ्तार सुदा आरोपियों के मुताबिक दो अन्य आरोपियों को अपने हिस्से की 12-12 लाख रुपये की रकम लेकर अभी फरार हैं। इन आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किय जावेगा। घटना के फरियादी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा जो जमीन चार बीघा एक करोङ 24 लाख रुपये में बेची गयी थी वो हम दो भाईयों के हिस्से की थी मेरा बङा भाई अपने हिस्से की रकम खुद के घर ले जा चुका था इस बात की जानकारी घटना के वक्त मुझे नही थी इस लिये रिपोर्ट करते समय मैने पूरी रकम 01 करोङ 24 लाख रुपये चोरी होने की बात लिखाई थी। बाद में भाई से बात होने पर मुझे पता चला कि वह अपने हिस्से की रकम 62 लाख रुपये मेरे घर से ले जा चुका था। इस घटना के खुलासे एंव रकम बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र कुशवाह, टीआई पिछोर अजय भार्गव, टीआई करैरा अमित भदौरिया, एसआई राघवेन्द्र यादव, एसआई रुपेश शर्मा, एसआई रविन्द्र सिकरवार,एएसआई प्रवीण त्रिवेदी, एसआई कुलदीप सिंह, एसआई राजवीर सिंह गुर्जर, एसआई अजय मिश्रा, एसआई चेतन शर्मा, एसआई भावना राठोड,एएसआई आर. एस. चौकोटिया,एएसआई कमल सिंह बंजारा, एएसआईसुबोध टोप्पो, प्र0आर0 प्रभावती लोधी, आर0 भोला सिंह राजावत, आर0 प्रहलाद सिंह यादव, आर0 सोनू पाण्डेय, आर0 देवेश तोमर, आर0 दीपक मौर्य, आर0 धर्मेन्द्र शर्मा, आर0 बीरवल सिंह, आर0 अर्जुन रावस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस सनसनीखेज घटना के आरोपियो की पतारसी व गिरफ्तारी पर आईजी ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा ने 30000 रु. नगद इनाम की घोषणा की थी। जो इस पुलिस टीम के सदस्यों को प्रदाय किया जावेगा।
COMMENTS