जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... MP सागर- कोरोना के इस संकट में हमारे समाज को ऐसे हीरोज की जरूरत है, जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर सकें....
MP सागर- कोरोना के इस संकट में हमारे समाज को ऐसे हीरोज की जरूरत है, जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर सकें. असल जिंदगी के ऐसे ही हीरो हैं वीर सिंह.
बता दें वीर सिंह ने 1180 किलोमीटर का सफर, 24 घंटे और 25 टोल को पार करते हुए बिना रुके तय किया है. ड्राइवर ने अपने इस काम से हजारों मरीजों की जान बचाई है.
बता दें कि एमपी में इन दिनों जगह-जगह ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में वीर सिंह के इस काम की जितनी तारीफ हो, उतनी ही कम है.
राउरकेला से सागर तक का सफर बिना रुके किया तय
ड्राइवर वीर सिंह ने बताया कि उन्हें निर्देश था कि सागर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, इसलिए बिना रुके जल्द से जल्द सागर पहुंचना है.
यही वजह रही कि हम लोग ओडिशा के राउरकेला से सागर तक बिना रुके पहुंचे हैं.
बता दें कि इस दौरान वीर सिंह और उनके हेल्पर ने खाना भी नहीं खाया और बिना रुके 24 घंटे तक चलते रहे.
आखिरकार जब आज ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा तो प्रशासन समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली. ड्राइवर वीर सिंह, उनके हेल्पर और टैंकर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों के दस्ते के जज्बे को सैल्यूट
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
ब्रेकिंग -
छह इंजेक्शन दिल्ली में भर्ती संक्रमित को लगे..
जिस नंबर सीरीज के इंजेक्शन चोरी हुए थे..
ठीक उसी नंबर के दिल्ली में मिले..
हमीदिया के डी ब्लाॅक में बने कोविड सेंटर के रिकाॅर्ड का मिलान सेंट्रल स्टोर के स्टाॅक से नहीं....
मामले में क्राइम ब्रांच अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ...
स्टोर फार्मासिस्ट से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा...
फार्मासिस्ट का साला दिल्ली में भर्ती..
फार्मासिस्ट इंजेक्शन वह 16 अप्रैल को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से लेकर दिल्ली पहुंचा..
अगली ट्रेन से वापस भी आ गया था..
548 इंजेक्शन डिमांड पर भेजे, 458 ही मिले, रिकॉर्ड में दर्ज 850 भेजे गए..
अब लगाए जा रहे 5 सीसीटीवी कैमरे...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से की फोन पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन , रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर के दिया आश्वासन
केंद्र, मध्यप्रदेश का पूरा सहयोग करेगा
रक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्मी अस्पतालों के सामान्य प्रयोग को लेकर चर्चा की
रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालो की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान मध्यप्रदेश की जनता के लिए खोली जाएगी
आज आर्मी के बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिल कर चर्चा करेंगे
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को संबोधित करेंगे, आवश्यक दिशा निर्देश देंगे
प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में सरकार, स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से 2000 बिस्तर के अस्पताल खोलेगी
इंदौर के राधा स्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों जैसा प्रयोग भोपाल, गवालियर, जबलपुर सहित अन्य महानगरों में होगा
इंदौर में राधा स्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों को बढ़ाकर 6000 करने की दिशा में निर्देश



COMMENTS