जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... ग्वालियर - ग्वालियर में न्यू कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास एक घर को होटल की शक्ल देकर यहां सैक्स रैकेट संचालित किया ज...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
ग्वालियर - ग्वालियर में न्यू कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास एक घर को होटल की शक्ल देकर यहां सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था पुलिस ने मुखबिर की पक्की सूचना पर यहां छापामार कार्रवाई कर पांच युवतियों और एकयुवक को मौके से पकडा है जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और इस रैकेट को संचालित कर रहे मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास ही एक घर को होटल की शक्ल देकर यहां अनैतिक कार्य कराया जा रहा है औश्र पडौसियों द्वारा यहां घर से आए दिन युवक-युवतियों के आने-जाने की सूचना दी गई थी जिसपर पुलिस ने यहां महिला पुलिस बल के साथ जब छापाामार कार्रवाई की तो यहां एक युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में मिले हैं साथ ही चार अन्य युवतियां भी बरामद की गई हैं जिसपर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होने बताया कि उन्हें दिल्ली और कलकत्ता से यहां लाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने अब इस रैकेट के मास्टरमाईंड की तलाश शुरू कर दी है।
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
भिण्ड- पुलिस की अनूठी पहल।
कोरोना से पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए एसपी मनोज सिंह की पहल।
प्रत्येक थाने में पुलिसकर्मियों, शिकायतकर्ताओं व हवालात में आने वाले बंदियों का नापा जा रहा है, ऑक्सीजन लेवल व टेंपरेचर।
अलग अलग तीन रजिस्टरों में एकत्रित होता है रिकोर्ड।
कोरोना से पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए थानों को सुबह शाम किया जा रहा सेनेटाइजर।
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
भिण्ड-
एक और न्यायाधीश सहित 68 नए कोरोना संक्रमित मिले।
जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर हुई 1830।
अब जिले में सर्वाधिक एक्टिव केस, 204 पर पहुंचा आंकड़ा।
आज 08 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे।
सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन।
सोमवार से शुक्रवार तक रात्रि कंफ्यू ।



COMMENTS