जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... उद्योग, फैक्ट्री, इंडस्ट्रीज, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे आपने सोचा है की इसमें कार्यरत मजदूर वर्ग, कर्मचारी गण, ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
उद्योग, फैक्ट्री, इंडस्ट्रीज, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे आपने सोचा है की इसमें कार्यरत मजदूर वर्ग, कर्मचारी गण, रोज घर से आना जाना करेंगे लेकिन निर्माण कार्य स्थल पर तो मजदूर वहीं रहकर काम करेगा वही रहेगा क्योंकि मजदूरों का तो निर्माण कार्य स्थल ही उसका घर होता है......
तो फीर निर्माण कार्य पर प्रतिबंध क्यों....
निर्माण कार्य स्थल से कोई मजदूर चिल्ला पुकार करके हॉस्पिटल के चौखट पर पहुंचा.....
इंदौर ...देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 22 मिनट के संबोधन में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग पर जोर दिया जो जहां है वही रहेगा उसे वैक्सिंग भी लगेगी काम भी मिलेगा.....
फिर निर्माण कार्य पर प्रतिबंध क्यों
आपको मालूम है.. सबसे ज्यादा निर्माण कार्य में ही मजदूर है निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाने से मजदूर पलायन की ओर बढ़ेगा अभी 4 दिन पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा था कि निर्माण कार्य चालू रहेंगे इससे मजदूर पलायन नहीं करेगा..
तो फिर प्रतिबंध क्यों.....
यह भी बताएं यह भी सोचें.....
की क्या कोई मजदूर निर्माण स्थल से हॉस्पिटल की चौखट पर गया...
नहीं गया ...
तो फिर निर्माण कार्य में प्रतिबंध क्यों ....
मजदूर वर्ग रोज कुआं खोदकर पानी भरता है ,और अपना और अपने परिवार का पेट भरता है....
जरा सोचिए फिर प्रतिबंध क्यों .....
निर्माण स्थल ही उस मजदूर की रोजी रोटी है और उसका वही घर होता है प्रधानमंत्री जी ने बाल मनुहार करके कहां कि अपने बड़ों को घर से बाहर ना निकलने दे तो फिर मजदूरों का निर्माण स्थल ही काम है निर्माण स्थल की उनका घर है निर्माण स्थल से बाहर जाने का काम ही नहीं है .....
तो फिर निर्माण कार्य में प्रतिबंध क्यों....
ऐसे प्रतिबंध से कोरोना की पहली लहर जैसा हाहाकार मचेगा मजदूर वर्ग अपने देश पलायन करने के लिए सड़कों पर उतर आएगा तब क्या होगा....
जरा सोचिए....
सन्तोष अग्रवाल
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
कोरोना की डरावनी उछाल24 घंटे में 3,14,835 नए मामले
कोरोना से 2,104 लोगों की मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
कोरोना काल...सांसो पर सवाल !
अस्पतालों में इलाज के लिए मारामारी
शहर-शहर ऑक्सीजन के लिए जंग
दिल्ली हो या लखनऊ हर जगह एक जैसे हालात
एक-एक सांस के लिए जंग
कई अस्पतालों में कुछ घंटे का स्टॉक
दिल्ली-हरियाणा सरकार में आरोप-प्रत्यारोप
SWAL_
कोरोना ने खोली सिस्टम की पोल ?
इस दौर में हर इंसान इतना बेबस क्यों ?
ऑक्सीजन नहीं तो कहां जाएं लोग ?
क्यों हो रही है देश में ऑक्सीजन की कमी ?
चुनावी लहर के आगे कोरोना लहर भूली सरकार ?
क्या 1 मई को सबको मिल पाएगी वैक्सीन ?
हेल्थ सिस्टम सुधारने में क्यों विफल है सरकार ?
क्या लॉकडाउन से लॉक हो जाएगा कोरोना ? इस मुद्दे पर क्या है आपकी राय
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
ग्वालियर ब्रेकिंग
ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने ग्वालियर के लिए उड़ीसा से 5 टैंकर आक्सीजन की व्यवस्था
ग्वालियर वासियों के लिए राहत भरी खबर
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह को किया ट्वीट कहा जल्द से जल्द करें परिवहन की व्यवस्था
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का ग्वालियर वासियों ने माना आभार



COMMENTS