जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23 अप्रैल 2021 1. रामनवमी खत्म होते ही 23 तारीख से मेरा बंगाल में जाने का विचार चल रहा था...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 23 अप्रैल 2021
1. रामनवमी खत्म होते ही 23 तारीख से मेरा बंगाल में जाने का विचार चल रहा था किंतु बदली हुई परिस्थितियों में बंगाल की जगह झांसी आ गई हूॅ।
2. झांसी से ओरछा के रास्ते पर एक बहुत बड़ा हॉस्पिटल है श्री राम राजा हॉस्पीटल, जिसमें आधुनिक चिकित्सा की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
3. यह एक निजी अस्पताल है तथा इसके दो पार्टनर हैं दोनों के आपसी विवाद के कारण इसका उपयोग बंद हो गया है यह जानकारी मुझे टीकमगढ़ एवं झांसी के प्रशासन ने परसों दी।
4. मैंने कल रामराजा सरकार हॉस्पिटल के दोनों पार्टनरों से टेलीफोन पर बात की एवं मामला सुलझा कर कोरोना आपदा से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए तुरंत इसका उपयोग करने के लिए कहा है।
5. यदि दोनों पार्टनर उसको चलाने पर सहमत नहीं होते हैं तो मध्य प्रदेश का प्रशासन अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए इस हॉस्पिटल को अपने कब्जे में ले एवं उत्तर प्रदेश की सरकार से सहयोग लेकर तुरंत इसको चालू कर दे।
6. मैं कल रात को झांसी पहुंची तथा मैं आज दोनों पार्टनरों को बिठाकर झगड़ा सुलझाने की कोशिश करने ही वाली थी कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने एक सराहनीय पहल शुरू कर दी है मैंने दोनों राज्यों के अधिकारियों से कह दिया है कि मेरे जिस सहयोग की जरूरत पड़ेगी मैं करूंगी।
7. श्री राम राजा हॉस्पिटल में 300 से ज्यादा बिस्तर हैं जिनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है, उनका अपना ऑक्सीजन प्लांट है, वेंटिलेटर की कमी नहीं है यह भारत में मेदांता गुरुग्राम की टक्कर का हॉस्पिटल था।
8. मैंने इस हॉस्पिटल के दोनों पार्टनरों से कहा है या तो दोनों अपना झगड़ा सुलझा लें या मध्य प्रदेश की सरकार इसका टेकओवर करे एवं तुरंत इसको चालू कर दे।
कार्यालय प्रभारी
कार्यालय पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश।
फोन 0755-2441397 एवं 2260355

COMMENTS