जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... *JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)* *शेख़ नसीम (भोपाल-मध्यप्रदेश)* *भोपाल@* अभी हाल के दिनों में पुलिस की कार्य-प्रणाली सव...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
*JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)*
*शेख़ नसीम (भोपाल-मध्यप्रदेश)*
*भोपाल@* अभी हाल के दिनों में पुलिस की कार्य-प्रणाली सवालों के घेरे में आ गई हैं आए दिन पुलिस की बरबरियत और मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवक पुलिस की कस्टडी में मारपीट का शिकार होकर इस दुनिया से चला गया, अभी ये मामला ठंडा भी नही हुआ था कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के काजीकेम्प में नाइट-कर्फ्यू के दौरान एक चाय की होटल को बंद करवाने पहुंचे थाना हनुमानगंज के पुलिसकर्मियों से चाय की होटल के मालिक ज़हीर से पुलिसकर्मियों का विवाद हो गया था बढ़ते विवाद के चलते होटल मालिक ने गर्म-चाय से भरी केतली पुलिसकर्मियों पर उड़ेल दी, गर्म चाय डलने से झल्लाए पुलिसकर्मी थाने से और पुलिसकर्मियों को साथ लेकर होटल मालिक को गिरफ्तार करने उसके घर गए और 11 पुरुषों एवं 4 महिलाओं को नामजद आरोपी बनाकर 9 लोगो को गिरफ्तार करके थाने लेकर आई। वही दूसरी तरफ आरोपी पक्ष के लोगो ने सोशल-मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस पर महिला एवं उसकी 9 साल की बच्ची पर घर मे घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए, वीडियो में महिला एवं उसकी 9 साल की बच्ची पर मारपीट के निशान साफ नजर आ रहे थे महिला का कहना था पुलिस ने घर मे घुसकर मेरे साथ और मेरी बेटी के साथ प्लास्टिक के डंडों से मारपीट की, बच्ची के पैरों में चोट लगने की वजह से बराबर खून निकल रहा था एवं महिला के गले और गर्दन में चोट के निशान साफ देखे जा सकते है।
अभी ये मामला शांत भी नही हुआ था कि इंदौर पुलिस का एक और चेहरा इंदौर की सड़कों पर लोगो ने देखा। एक ऑटो-चालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हुआ है इस वीडियो में पुलिसकर्मी गुंडों की तरह मारपीट करते नज़र आ रहे हैं उस ऑटो-चालाक का कुसूर इतना था कि वो मास्क नही लगाए था मास्क नही लगाने पर इंदौर पुलिस के दो जवान अपनी मर्दानगी दिखाते हुए उस युवक को इस बेदर्दी से मार रहे हैं कि देखकर लोगो का ख़ून खोल जाए, मारपीट का शिकार हुआ युवक का नाबालिग बेटा पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाकर अपने पिता को छोड़ने की मिन्नते करता रहा लेकिन उन दोनों पुलिसकर्मियों ने बच्चे की एक नही सुनी और लगातार उसके पिता के साथ मारपीट करते रहे, आनन-फानन में पुलिस के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा तो दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया, और मारपीट की वजह से जो पुलिस की किरकिरी हुई उसे छुपाने की कोशिश की गई।
ये तो अभी हाल के कुछ मामले हैं जो लोगो के साथ पेश आए हैं आए दिन पुलिस की मारपीट के वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल होते रहते हैं अब सवाल ये उठता हैं क्या वाकई पुलिस ऐसी ही हैं जैसी इन वायरल हुऐ वीडियो में नज़र आती हैं ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद जनता में पुलिस का डर इतना बैठ जाता हैं कि वो अपने साथ हुई मारपीट की फरियाद भी किसी से नही कर पाते हैं पुलिस सख्ती करें लेकिन सिर्फ उनके साथ जो अपराधी हैं और अपराधी प्रवति के हैं बेकसूर और सीधे-सादे लोगो के साथ पुलिस अपराधियो जैसा सुलूक न करे, पुलिस अपनी कार्य-प्रणाली और रवैये में बदलाव लाए कोई भी चीज़ जब पुलिस वाले एक आम आदमी से पूछते हैं तो गुस्से में, चिल्ला कर गाली-गलौज करके धमकाकर न पूछे बल्कि प्यार से, मोहब्बत से, नर्मी से इंसानियत और मानवता के लिहाज़ से पूछकर तो देखे, में दावे के साथ कहता हूँ आम आदमी और आम जनता का पुलिस को पूरा सहयोग मिलेगा। वरना इस तरह अगर पुलिस आम लोगो के साथ ऐसी बरबरियत और खतरनाक तरीके से पेश आएगी तो जनता में पुलिस की छबि एक गुंडे की तरह बनकर रह जाएगी। फिर पुलिस को जनता का सहयोग बिल्कुल नही मिलेगा।
COMMENTS