जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शिवपुरी जिले के पोहरी उप जेल से रविवार की सुबह एक कैदी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया.घटना के बाद से...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शिवपुरी जिले के पोहरी उप जेल से रविवार की सुबह एक कैदी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया.घटना के बाद से जेल प्रशासन व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है.इस पूरे मामले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।पोहरी सब जेल से फरार अपराधी हेमंत रावत निवासी बेरजा थाना बैराड़ अपहरण और रेप का आरोपी था. जेल से फरार हुए कैदी पर बैराड़ थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है. आरोपी इसी मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद था सूत्रों के मुताबिक कैदी हेमंत रावत जेल की दीवार में लकड़ी की खूंटी ठोक कर दीवार फांद कर फरार हो गया है.मामले पर पोहरी उप जेल के जेलर और प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
बाइट-जे.पी.गुप्ता एस डी एम पोहरी
COMMENTS