जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... *दिनांक- 06- अप्रैल- 2021- मंगलवार* 👇 *1* कोरोना के रिकॉर्ड केस आने के बाद ऐक्शन में ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
*दिनांक- 06- अप्रैल- 2021- मंगलवार*
👇
*1* कोरोना के रिकॉर्ड केस आने के बाद ऐक्शन में सरकार, पीएम मोदी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
*2* बंगाल, असम सहित तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए मतदान शुुरू, विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा दंगल आज, 5 राज्यों में 475 सीटों पर वोटिंग
*3* फ्रांस की वेबसाइट ने राफेल सौदे में जताई भ्रष्टाचार की आशंका, कांग्रेस ने की जांच की मांग तो BJP बोली- सुप्रीम कोर्ट और CAG ने सही ठहराई डील
*4* महाराष्ट्र में कल कोरोना के मरीज बीते 24 घंटे में सामने आए 47,288 नए कोविड मामले, 155 की मौत
*5* राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 2,429 नए कोविड मामले, IIT जोधपुर बना कोरोना का गढ़, 12 लोगों की मौत
*6* दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में 3548 नए मामले, 15 की मौत
*7* केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 24 घंटे खुले रहेंगे टीकाकरण केंद्र !
*8* CM उद्धव ठाकरे ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-वैक्सीनेशन की आयु सीमा 25 कर दें, सीएम ने पत्र में लिखा कि राज्य में बढ़ते मामलों में कमी लाने के लिए यह जरूरी है
*9* देशमुख मामले में अदालत के आदेश का अध्ययन करने के बाद महाराष्ट्र सरकार अपना पक्ष रखेगी: राउत
*10* महाराष्ट्र: अनिल देशमुख का इस्तीफा राज्यपाल को भेज उद्धव ठाकरे ने दिलीप वलसे पाटिल को बनाया गृहमंत्री
*11* देशमुख केस: एक्शन में आई CBI, परमबीर सिंह का बयान दर्ज करने आज मुंबई जाएगी टीम
*12* ममता बनर्जी न केवल मतदाताओं को धमका रही हैं, बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव न होने देने के लिए केंद्र को भी धमकी दे रही हैं: केंद्रीय मंत्री एम नकवी
*13* बंगालियों को धमकाकर कोई भी नहीं हुआ सफल, लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ रही हैं ममता : जया बच्चन
*14* एमपी:शिवराज ने की हाथ जोड़कर अपील सोमवार शाम भोपाल में CM चौहान खुली गाड़ी में सवार होकर सड़कों पर निकले और लोगों से मास्क लगाने और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा-अस्पतालों में मरीज बढ़ते जा रहे हैं
*15* शिवराज सिंह ने कहा, 'मैं हाथ जोड़ कर कह रहा हूं-मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं। लॉकडाउन से धंधे और बिजनेस ठप हो जाते हैं। लोगों के पास रोजी रोटी कमाने का साधन नहीं बचता है। इसलिए सभी लोग मास्क का उपयोग करें।'
*16* असम विधानसभा चुनाव 2021: पोलिंग बूथ में रजिस्टर थे 90 मतदाता, 171 वोट पड़े, पांच चुनाव अधिकारी सस्पेंड
*17* गुजरात में टिकैत की हुंकार- गांधीनगर के घेराव का वक्त आया, जरूरत पड़ी तो किसान ट्रैक्टर से तोड़ेंगे बैरिकेड्स
*18* सोमवार रात को बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। बिहार, बंगाल के अलावा असम और सिक्किम में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए।
*==============================*

COMMENTS