जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... वर्तमान में तीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर राजीव द्विवेदी , श्री संतोष कुशवाहा , एवम श्री के के विश्वकर्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
वर्तमान में
तीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी
डॉक्टर राजीव द्विवेदी ,
श्री संतोष कुशवाहा , एवम श्री के के विश्वकर्मा कोरॉना संक्रमित हैं। आबकारी उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मीकांत रामटेके भी संक्रमित हो गए हैं।आबकारी आरक्षक श्री विपुल खरे व शैलेन्द्र जोशी की रिपोर्ट भी Corona पॉजिटिव पाई गई।
लगभग एक सप्ताह पहले आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश तिवारी व श्री नितिन आशापुरे कोराना से ठीक होकर वापस आए हैं।
सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ स्टाफ श्री नरेन्द्र रावत , को भी संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया है, और भृत्य श्री रोहित भी संक्रमित है।
इस प्रकार corona की चपेट में आबकारी स्टाफ भी बुरी तरह संक्रमित हो गया है ।
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
इंदौर-विकास प्राधिकरण के दस कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित...वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बावजूद भी हुए संक्रमित...इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय बोले...वैक्सीनेशन के कारण सभी में कोरोना के कम लक्षण पाए गए...सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में है और सभी का स्वास्थ्य नियंत्रण की स्थिति में
COMMENTS