जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... _कोरोना वायरस के महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. यूपी सरकार के अनुसार, अब पू...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
_कोरोना वायरस के महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. यूपी सरकार के अनुसार, अब पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा._
🔹 _उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान_
🔸 _शनिवार और रविवार को रहेगी तालाबंदी_
यूपी सरकार के अनुसार, अब पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. वहीं, जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
_प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक लागू होगा. वहीं, नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग भी रात 8 से सुबह 7 बजे तक है._
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी, वहीं सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट दी जाएगी. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी छूट दी जाएगी.
आपको बता दें कि यूपी सरकार ने इससे पहले भी बीते रविवार को प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया था. इस रविवार को करीब दस जिलों में लॉकडाउन था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन होगा. यूपी सरकार ने अपने निर्देश में अपील की है कि जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें. पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं, निकलें तो मास्क जरूर लगाएं. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो.
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
19 अप्रैल तक देश में साढ़े बारह करोड़ लोगों को टीका लग चुका है, जिसमें से पौने दो करोड़ लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं।
कुछ दिन पहले 'काबू से बाहर' दिखने वाली परिस्तिथियाँ तेजी से सामान्य हो रही हैं.
भारत मे कल
1,43,839
लोग स्वस्थ हुए.
महारास्ट्र मे कल
45654
लोग स्वस्थ हुए
Delhi me कल
20159 लोग ठीक हुए.
MP मे कल
7495 लोग स्वस्थ हो के घर गए.
UP में
9041
Chhattisgarh
14556
Gujrat
3981
Tamilnadu
5925
Karnataka
4603 ..... और भी राज्य हैं।
अधिकांश जगह सब कुछ धीरे धीरे ठीक होता जा रहा है,
अभी Case जिस स्पीड से बढ़ रहे है वैसे ही लोग ठीक भी हो रहे हैं,
अति वृद्ध, पहले से बीमार कुछ लोगों को छोड़कर 98% मरीज ठीक हो रहे हैं।
'पीक' आने ही वाला है, आशा है इसी सप्ताह के बाद से रोज-संक्रमित कम होने लगेंगे और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ेगी।
हिम्मत बनाये रखें,
सतर्क रहें, सावधानी बरतें
Always be positive
सभी का हौसला बढ़ाते रहें ......


COMMENTS