जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... आज जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने 23 मई में नेशनल ट्रेनिंग डे पर एक ट्रेनिंग का शानदार आयोजन किया गया ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
आज जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने 23 मई में नेशनल ट्रेनिंग डे पर एक ट्रेनिंग का शानदार आयोजन किया गया
जिसका विषय है - जीना इसी का नाम है
यह ट्रेनिंग हमें जोन 6 की प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर Jfp anjali Gupta बत्रा Ji के द्वारा दी गई इसने बताया गया कि हम किस प्रकार से अपने आप से टेंशन को दूर रख सकते हैं और हम अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं जिसमें सभी जैसी बा नॉन जैसी मेंबर्स ने ट्रेनिंग का लाभ लिया
अध्यक्ष जेसी समिता सिंघल
सचिव जैसी तनुजा गर्ग
ZP JC Sen Laxman Sharma , EVP JC HGF Ankur Maheshwari , ZS JC Sen Deepak Batra इन सभी का आभार व्यक्त जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की Secretary JC Tanuja Garg जी ने किया ,। JFP Anjali Gupta Batra ने जीना इसी का नाम है स्ट्रेस मैनेजमेंट के तहत जूम अप पर ट्रेनिंग दी ,इसके बाद इस कार्यक्रम का संचालन किया जेसी कमलेश सैक्सेना मेम ने , ओर जेसी प्रेसिडेंट स्मिता सिंघल द्वारा कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया , जेसी रस्मी गोयल द्वारा आस्था का वाचन किया गया , फ़िर जेसी प्रेसिडेंट स्मिता सिंघल द्वारा सभी आए हुऐ अतिथि का वेलकम किया, वेलकम स्पीच से , जेसी नीतू जैन ने फ्लॉवर देके उनका सम्मान किया और मेमेंटो प्रदान किए , इसके बाद पूर्व अध्यक्ष जेसी आशु अग्रवाल ने उनका परिचय दिया , फ़िर जेसी अंजलि गुप्ता बत्रा मेम ने सभी को ट्रेनिंग दी , ओर आखिरी मे सभी अतिथियों का आवार व्यक्त किया , सभी को टोकन of love के द्वारा सभी का सम्मान किया गया
COMMENTS