जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को 21,23,7...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को 21,23,782 नमूनों की जांच की गई।
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 36 दिन बाद पहली बार एक दिन में ढाई लाख से कम नए मामले मिले हैं। दैनिक मौतों की संख्या भी चार हजार से कम है। नए मामलों से अधिक मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है, जिसके चलते सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए लगातार पांच दिनों से 20 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच भी की जा रही है। एक दिन पहले 21 लाख से ज्यादा जांच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,40,842 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 17 अप्रैल को 2,60,778 मामले सामने आए थे। कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 2.65 करोड़ को पार कर गया है। इस दौरान 3,741 और मरीजों की जान गई है। पिछले दो दिन के बाद फिर चार हजार से नीचे दैनिक मौतों का आंकड़ा आया है। अब तक महामारी से 2,99,266 लोगों की जान भी जा चुकी है और 2.34 करोड़ लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त हुए 3.55 लाख लोग भी शामिल हैं। मरीजों के उबरने की दर लगातार बढ़ रही है और अभी यह 88.30 फीसद पर पहुंच गई है। मृत्युदर 1.13 फीसद है। सक्रिय मामले 28,05,399 हैं जो कुल संक्रमितों का 10.57 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को 21,23,782 नमूनों की जांच की गई। पिछले पांच दिनों से लगातार 20 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है। देश में अब तक 32.86 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इससे ज्यादा नमूनों की जांच अभी तक सिर्फ अमेरिका (47.25 करोड़) में ही जांच हुई है।
COMMENTS