जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... हम बात पोहरी की कर रहे है जहाँ पर पोहरी प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
हम बात पोहरी की कर रहे है जहाँ पर पोहरी प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहा है जहाँ पर पोहरी प्रशासन के नाक के नीचे चोरी छुपे लोग अपने प्रतिष्ठान खोले नजर आ रहे है
जहाँ कलेक्टर ने आवश्यक दुकानों को ही खोलने का आदेश दे रखा है वही पोहरी में लोग सभी तरह के प्रतिष्ठान खोले नजर आ रहे है वही आपको बता दे कि पोहरी में लगातार लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते नजर आ रहे है लोग बिना वजह अपने घर के आगे या टहलते नजर आ रहे है इसके बावजूद पोहरी प्रशासन इन लोगो पर किसी तरह का शिकंजा कसते हुए नजर नही आ रहा है लोगो की आवाजाही लगातार चल रही है वही पोहरी प्रशासन द्वारा शिवपुरी पोहरी, पोहरी बैराड़, और श्योपुर पोहरी की सीमा बेरिकेट्स लगाकर शील्ड कर रखी है जहाँ पर लोगो को रोक कर पूछताश करना जरूरी बताया गया है वही पोहरी प्रशासन की लापरवाही इस कदर सामने आ रही है कि लोग बेरिकेट्स के पीछे से बिना मास्क के निकल रहे है और चेकिंग पॉइंट पर लगी पुलिस ओर राजस्व पटवारी ओर सचिव सिर्फ मोबाइल चला कर हाथ पर हाथ रखे अपनी ड्यूटी पूरी करते नजर आ रहे है ना किसी तरह से लोगो को रोका जा रहा है ना ही किसी तरह की कार्यवाही की जा रही है
लगातार लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते नजर आ रही है
ग्रामीणों इलाको में निकल रहे केस
आपको बता दे पोहरी और पोहरी के आसपास इलाको के केस निकल कर आये दिन आ रहे है इसके बाद भी पोहरी प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में में नाकाम साबित हो रहा है
झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन की मेहरबानी
आपको बता दे कि लोगो के इधर उधर आने जाने से रोकने की बजाय प्रशासन सिर्फ अपनी ड्यूटी करता नजर आ रहा है ओर पोहरी और उससे आसपास सटे गाँव के लोग पोहरी में बैठे झोलाछाप डक्टरों से अपना इलाज करा रहे है हालात यहाँ तक है कि यह झोलाछाप डॉक्टर घर ओर क्लीनिक से ही मरीजो का इलाज कर रहे है और क्लीनक के आसपास रह रहे लोगो और कॉलोनियों वासियों को कोरोना से होने वाले संक्रमण का खतरा सताने लगा है कि
वही सूत्रों से ख़बर है कि राजनीतिक दबाव के चलते पोहरी प्रशासन के अधिकारियों पर दवाब है और वो इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने से कतरा रहे है वही छोटे तबके के झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही कर इतिश्री कर ली जाती है
पोहरी भटनावर में जो झोलाछाप डॉक्टर है वह कही न कही राजनीतिक रसूख के चलते बच जाते है
और पोहरी प्रशासन द्वारा लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है वही प्रशासन को सूचना देने के बाद भी इस और ध्यान नही दिया जा रहा है
प्रशासन के नाक के नीचे चल रही है ग्रामीण इलाकों में शादियां
वही दूसरी और कलेक्टर के आदेश पर 28 अप्रैल के बाद जिले में शादियों पर रोक लगा दी गयी है इसके बाद भी पोहरी प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों के मोनिटरिंग नही की जा रही है लगातर ग्रामीण इलाकों में गुपचुप तरीके से शादियां की जा रही है इसके बाद भी पोहरी प्रशासन आंख बंद किये गहरी नींद में सोया हुआ है
आपको बता दे कि पोहरी में छोटे ओर बड़े दुकानदार सुबह 6 बजे से ही दुकानों की आधी शटर खोलकर दुकानों में अंदर से ही ग्राहकों को सामान दिया ज रहा है वही पोहरी पुलिस एवम पोहरी प्रशासन सिर्फ 10 मिनिट पोहरी में सायरन बजा कर आराम करने लग जाती है
इनका कहना
आज मेने खुद जा कर चैकिंग पॉइंट पर जा कर निरीक्षण किया है
बाद बाकी पोहरी नगर एवम आसपास और सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा
एसडीएम जेपी गुप्ता
COMMENTS