जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... खबर पोहरी से है जहाँ आम जनता पानी की परेशानी से दो चार होता नजर आ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
खबर पोहरी से है जहाँ आम जनता पानी की परेशानी से दो चार होता नजर आ रहा है जहाँ पर लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे है लोगो को पानी की किल्लत को लेकर बुरा हाल है जहाँ लोग कोरोना कर्फ्यू में भी सुबह से अपने अपने बर्तन लेकर पानी की तलाश में भटके नजर आ रहे है
1 बोर से हो रही थी 28 लाइनों को सप्लाई अब वो भी ठप्प
आपको बता दे कि पोहरी में बाहर वाली मस्जिद से बोर संचालन किया जाता है जहाँ उक्त बोर से पानी की टंकी को भर कर तकरीबन 28 लाइनों का संचालन किया जाता था पर दो दिन पूर्व उस बोर ने भी साथ छोड़ दिया
पानी के लिए निजी टेंकरो के भरोसे जनता
आपको बता दे कि आम जनता पानी की भारी किल्लत से परेशान हो चुकी है और पानी पूर्ति के लिए निजी टेंकरो से पानी की सप्लाई की जा रही है और वो मुश्किल से 4 दिन ही चल पाता है और उसकी कीमत भी 500 रुपये देनी होती है वही सक्षम लोग तो पानी के टेंकरो से अपने लिए पानी की आपूर्ति कर ले रहे है किंतु जिनकी स्थिति ठीक नही है वो दिन भर कुएं के घाट या 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे है
पहली तस्वीर मोहन लाल कुशवाहा के पास के बोर की स्थिति से वाकिफ़ कराते है उक्त बोर नवम्बर दिसंबर के लगभग विधायक फंड से लाभग 700 फुट से ऊपर कराया गया ओर लगभग 3 इंची पानी भी निकला था परंतु पंचायत के लापरवाही के चलते इस बोर की देख रेख नही की गई जिसके चलते असामाजिक तत्वों द्वारा इसमे पत्थर भर दिए गए
वही सीएमओ द्वारा 1 महीने पहले 3 फेस की मोटर डालने की कोशिश की लेकिन वो यह करने में नाकाम रहे
दूसरी तस्वीर गड़रिया मोहल्ले का डेनेडा बोर की है जो बड़े में स्थित है यह बोर भी लगभग 500 फिट के आसपास है और आसपास के लोगो का कहना है कि यह पंचायत द्वारा देखरेख के अभाव में खत्म हो गया जबकि इसकी अगर सही तरीके से देखरेख की जाती तो यह बोर पानी की किल्लत को दूर कर देता
तीसरी तस्वीर जो बड़े तालाब की पार पर बना हुआ है जो सरकारी बोर भी अपनी दुर्दशा बया करता हुआ नजर आ रहा है
4 तस्वीर ईदगाह के पास वाले बोर की है जहाँ पर यह बोर में पर्याप्त पानी होने के बाद भी मोटर न होने के चलते लोग पानी को तरसते नजर आ रहे हैं
वही आपको बता दे कि पोहरी के कुल मिलाकर 20 से 25 बोर है पर जिम्मेदारों ने समय रहते इनकी कोई देख रेख नही की थी और इनकी मोटर निकाल कर इन्हें खुला छोड़ दिया जिससे नतीजा ये हुआ कि यह बोर हमेशा के लिए खत्म कर दिए गए
आज भी अगर फिर से इन सरकारी बोर बेल को दुरुस्त कर दिया जाए तो फिर से पोहरी की जनता को समय पर पानी।मिल सकता है
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के गृहनगर में में ऐसे हालात
आपको बता दे कि यही पर राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का भी निवास है पर पानी की किल्लत के चलते खुद राज्यमंत्री से आम जनता शिकायत कर चुकी है इसके बाद भी कोरोना काल मे मंत्री जी ने पानी किल्लत को लेकर अभी तक कोई सुध नही ली है जब गृहनगर में ऐसे हालात है तो ओर जगह का क्या होगा समझ ही सकते है आप
वही आपको बता दे की पोहरी में काफी बोर ऐसे भी है जिनमे पानी तो पर्याप्त है पर अधिकांश बोरो में मोटर ही गायब है सूत्रों से जानकारी है कि जैसे ही पंचायत के कार्यकाल खत्म हुए वहाँ स्व मोटर ओर पाइप लाइन गायब कर दी गयी
बोर का जलस्तर नीचे ऊपर से नल संचालक की मनमानी
नगरवासियों का पानी को लेकर अब सब्र कक बांध टूटता नजर आ रहा है क्यों कि पोहरी में वैसे ही पानी की किल्लत हो रही है वही कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रशासन की सख़्ती सुबह से ही शुरू हो जाती है वही नल संचालक की मनमानी से अब नगरवासियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है वही नगरवासियों का कहना है कि अपने चहेतों को पानी पिलाने के चक्कर मे नल संचालक अब सुनवाई नही कर रहा है और काफी वर्षों से नल संचालक के यहाँ जमे होने से यह दबंगई करने लगा है वही आमजन नल संचालक को हटाने की मांग तेज़ हो रही है
पोहरी में पानी की किल्लत नही है
हमारे गडरिया मोहल्ले में पानी है पर मोटर न होने के अभाव हमे परेशानी उठानी पड़ रही है शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है
रामहेत निवासी गडरिया मोहल्ला
इनका कहना
पोहरी में कुछ बोरो के पानी है पर मोटर न होने के कारण ये बोर बंद पड़े हुए है ओर पंचायत ने देख रेख नही की और ये बोर हमेशा के लिए समाप्त हो गए है
इनका कहना
आपने जो जानकारी दी है में कल एसडीएम साहब को अवगत करा कर इसे दिखा लेता हूँ पानी के लिए जो भी सुविधा होगी हम जनता के लिए कराएंगे
मधुसूदन श्रीवास्तव
सीएमओ प्रभार
COMMENTS