जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... पिछोर शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत धौर्रा में सचिव अजब सिंह लोधी ने कोरोना महामार...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
पिछोर
शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत धौर्रा में सचिव अजब सिंह लोधी ने कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए ग्राम संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रधान श्रीमती रामवती जाटव द्वारा की गई, बैठक आयोजित करने का मुख्य कारण ग्राम पंचायत धौर्रा की सीमाओं से लगीं ग्राम पंचायतों में तेजी से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखी गई, आपको बता दें कि विगत वर्ष से अभी तक ग्राम पंचायत धौर्रा में एक भी कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया है, और अभी तक लोगों को समझाया जा रहा था कि शहरों के साथ साथ अन्य बाहरी जगहों पर न जाए, लेकिन पडोसी पंचायतों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने ग्राम पंचायत धौर्रा के सचिव और साथी वालेंटियर्स की चिंता बढा दी है, अब इनके सामने अपनी पंचायत के लोगों को इस भायावन बीमारी के संक्रमण से बचाने की चुनौती आ गई है, इसी चुनौती को देखते हुए ग्राम पंचायत धौर्रा में ग्राम संकट प्रबंधन समूह की बैठक रखी गई जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों को सचिव ने अभी तक की गई तैयारियों और कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से बताया और सचिव ने प्रधान तथा उपस्थित संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से पूझा की आप बताऐं कि हम अपनी पंचायत के लोगों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं जबकि कोरोना संक्रमण हमारी पंचायत के चारों ओर की पंचायतों में फैल चुका है, इस पर उपस्थित सभी सदस्यों के पांच विंदुओं को सूचीबद्ध किए, 1- ग्राम पंचायत में जो मास्क पंचायत द्वारा घर घर में निशुल्क बांटे गए हैं उन्हें लगाने की अनिवार्यता पर बल देना और जो गाँव में बगैर मास्क मिलेगा उसपर अर्थदंड की कार्यवाही करना, 2- गाँव में सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों और गलियों में एक पर सैनेजाईजेसन का काम हो चुका है अब एक बार और पुनः करवाने का सुझाव रखा गया, 3- कोई भी गाँव का ब्यक्ति गाँव की सीमा से लगे हुए गाँव/पंचायत में नहीं जाएगा और न ही वहाँ के लोगों को अपनी पंचायत में बुलाएंगे, यदि ऐसे करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जावेगी, 4- गाँव में कोई भी ब्यक्ति सार्वजनिक जगह पर एकत्रित नहीं होगें और न भीड़ भाड़ एकत्रित करेंगे, अपने अपने घर पर या खेतों पर रहकर उचित दूरी और मास्क का उपयोग करते हुए अपने काम करेंगे,गाँव में भी एक दूसरे के घर बैठने या अन्य किसी काम से नहीं जाएंगे, 5- गाँव में किसी को शादी-विवाह और सामुहिक/सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है, यदि कोई भी कार्यक्रम करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस प्रकार से पांच बिंदु बैठक में रखे गए, इन बिंदुओं के आधार क चलकर लोगों को जागरूक करना और पंचायत सीमा से लगी हुई पंचायतों में फैल रहे संक्रमण की जानकारी से लोगों को जागरूक करना और उपरोक्त बिंदुओं का पालन समस्त पंचायत बासियों को कडाई से कराए जाने की सहमति बनाई गई, इस बैठक में पटवारी कोली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कांता विश्वकर्मा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशावती लोधी, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप तिवारी, सफाई कर्मचारी शोभाराम जाटब, समूह अध्यक्ष श्रीमती सविता जाटव,आंगनबाड़ी सहायका श्रीमती कोली, ब्रजेश जाटव, राजेश जाटव, हल्केराम कोली, बृजेश लोधी, आदि सदस्य उपस्थित रहे,
COMMENTS