पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाघिन की मौत के बाद उसके 4 शावक...
पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाघिन की मौत के बाद उसके 4 शावकों की देखभाल बाघ कर रहा है। बाघ न केवल शावकों की देखभाल कर रहा है बल्कि खुराक का भी ध्यान रख रहा है। बाघ के इस व्यवहार से पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है। दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में बाघिन पी-213 (32) की मौत मई में हो गई थी। इसके बाद प्रबंधन को चारों शावकों की देखभाल करने की चिंता सताने लगी। लेकिन उसके चार बाघ शावकों की जिम्मेदारी नर बाघ पी-243 ने संभाल ली है।
पीटीआर के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि बाघ शावक 6 से 8 माह के है। हम इनकी निगरानी कर रहे हैं। इसके लिये नर बाघ को रेडियो कॉलर पहनाया गया है। इससे जो वीडियो सामने आया है उसके अनुसार, बच्चों का पिता बाघ बच्चो का भरण-पोषण करता हुआ दिखाई दे रहा है। नर बाघ के आसपास चारों शावक चट्टानों पर अठखेलियां कर रहे हैं। अगर इन शावकों की नर बाघ लगातार देखभाल करता रहा तो इन्हें दूसरी जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शर्मा ने कहा कि शावकों की मां बाघिन पी-213 के बाएं पैर में सूजन देखी गई। इसके बाद उसका उपचार किया गया लेकिन 15 मई को पार्क के गहरी घाट रेंज में बाघिन का शव पाया गया। बाघिन के मौत प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत होती है। उनका कहना है कि अब वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।
COMMENTS