जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... पिछोर जुआ सट्टा के चल रहे अवैध कारोबारो के बीच सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर का नया चौराहा इन दिनों व...
पिछोर जुआ सट्टा के चल रहे अवैध कारोबारो के बीच सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर का नया चौराहा इन दिनों वीडियो कोच लग्जरी बसों से अवैध उगाही का अड्डा बना हुआ है। प्राप्त जानकारी एवं पुख्ता सबूतों के आधार पर जो जानकारी निकल कर आई हैं उसके अनुसार प्रति लग्जरी वीडियो कोच् बस जो नया चौराहा से निकलती है उससे नया चौराहा स्थित पुलिस चौकी द्वारा ₹1000 प्रति बस से लिया जाता रहा है जिसमें 30 से 40 बसें वर्तमान में नया चौराहा से निकल रही है ,आश्चर्य का विषय है इतनी बड़ी राशि की उगाई से वरिष्ठ अधिकारी कैसे अनजान हैं क्योंकि इस संदर्भ में जब पिछोर थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञ होते हुए जांच करने की बात कहीं। जांच का भी इंतजार रहेगा फिलहाल?
COMMENTS