शिवपुरी: साहब मेरे भाई ने लोगों से कम्पनी में पैसा लगाने के नाम पर ठगी की है लेकिन ग्वालियर पुलिस मेरे पति को परेशान कर रही है जबकि मेरे पति...
शिवपुरी: साहब मेरे भाई ने लोगों से कम्पनी में पैसा लगाने के नाम पर ठगी की है लेकिन ग्वालियर पुलिस मेरे पति को परेशान कर रही है जबकि मेरे पति का इस ठगी से कोई लेना देना नही हैं, यह कहना था आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ज्योति गिल पत्नि रविन्द्र सिंह गिल का। महिला ने बताया कि उसका भाई प्रमोद वर्मा जोकि ग्वालियर में रहता है और उसने ग्वालियर के ही अमित जैन और हेमंत यादव के साथ मिलकर एक कम्पनी खोली और ग्वालियर में कई लोगों के पैसांे की ठगी कर दी। महिला का कहना था कि ग्वालियर पुलिस आए दिन हमारे घर नरवर आ जाती है और मेरे पति रविन्द्र को परेशान करती है जबकि उसका उसके भाई प्रमोद से कोई लेना देना नहीं है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस मेरे भाई के खिलाफ जो कार्यवाही करना चाहे वह करे लेकिन वह मुझे और मेरे पति को परेशान न करे। महिला ने बताया कि ग्वालियर से भी कुछ लोग जिनमें विट्टू राजावत, नीवन शर्मा लगातार फोन लगा रहे हैं और मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने बताया कि इस मामले में उसने ग्वालियर आईजी, डीआईजी एवं ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन भी दे दिया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मांग कि इस सम्बन्ध में नरवर पुलिस को निर्देशित किया जाए जिससे उसकी सुरक्षा हो सके।
COMMENTS