शिवपुरी- करेरा विकासखंड के कुचलोंन गांव में लोधी समाज के किशोर के बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास की टीम ने मौके पर जाकर परि...
शिवपुरी- करेरा विकासखंड के कुचलोंन गांव में लोधी समाज के किशोर के बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास की टीम ने मौके पर जाकर परिजनों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के साथ ही सजा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी, तो परिजनों ने तय आयु पूरी करने के बाद ही विवाह करने का लिखित आश्वासन दिया।
परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर ने बताया कि शुक्रवार को कुचलोंन गांव में 4 मई को होने वाले बाल विवाह की सूचना मिली। सूचना पर सेक्टर सुपरवाइजर लेशम देवी वैस को मौके पर जाकर परिजनों को समझाइश देने के लिए भेजा गया। उन्होंने स्थानीय सरपंच अनारीलाल लोधी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामजी जाटव एवं सीमा जाटव, सहायिका अहिल्या लोधी के साथ जाकर परिवार को लोगों को समझाया तो वे आयु पूरी होने तक विवाह नहीं करने के लिए मान गए है।
COMMENTS