पिछोर - शासन निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में पिछोर एसडीएम जे.पी.गुप्ता, एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह क...
पिछोर - शासन निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में पिछोर एसडीएम जे.पी.गुप्ता, एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में पिछोर नगर में प्राइम लोकेशन डाकबंगला चौराहे एवं एसडीएम लाइन पर शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त कार्यवाही के तहत कुल 11 दुकान 01 हॉल रकबा लगभग 4100 वर्गफीट भूमि की लागत लगभग 3 करोड़ 60 लाख रूपए की भूमि अतिक्रमण से मुक्त की।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम जे.पी.गुप्ता, एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया, सीएमओ राघवेन्द्र सिंह पालिया, पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर, पिछोर सब डिविजन के सभी थाना प्रभारी के अलावा राजस्व, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, एमपीईवी का अमला दल-बल के साथ उपस्थित रहा।
COMMENTS