जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... राजधानी भोपाल के आनंद नगर में छोटे से कमरे में चल रहे गैस रिफिलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग ने छापा मारा ...
राजधानी भोपाल के आनंद नगर में छोटे से कमरे में चल रहे गैस रिफिलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग ने छापा मारा और कुल 39 सिलेंडर जब्त किए। इनमें 25 घरेलू, 3 कर्मिशियल और 11 छोटे सिलेंडर शामिल हैं। सेंटर पर बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग की जा रही थी।
आनंद नगर में राजा मेहरा गैस रिफिलिंग सेंटर चला रहा था। जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया, छोटे सिलेंडरों में गैस की रिफिलिंग हो रही थी। छापा मारकर कार्रवाई के लिए रिफिलिंग का काम चल रहा था। जब्त सिलेंडर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया है। इससे छोटे सिलेंडर में गैस भरने के बाद उसका वजन किया जाता था। आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आसपास घर, हो सकता था हादसा
खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम देर रात जब रिफिलिंग सेंटर पर पहुंची तो देखकर दंग रह गई। छोटे से कमरे में यह सेंटर चल रहा था और आसपास घर है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। राजा मेहरा के बेटे मन्नू से जब अफसरों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ौसियों समेत परिचित से सिलेंडर लेते हैं और छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग करते हैं।
COMMENTS