शिवपुरी। शिवपुरी के भौराना-सिंहानिवास मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने हाईटेंशन बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जोरदार धमाके के स...
शिवपुरी। शिवपुरी के भौराना-सिंहानिवास मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने हाईटेंशन बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जोरदार धमाके के साथ बिजली के तार एक दूसरे से जा टकराए और टूटकर रोड पर जा गिरे। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक पर कोई भी बिजली का तार टूट कर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बिजली के प्रवाह को बंद करवाया और मेंटेनेंस के कार्य में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौराना-सिंघनिवास मार्ग पर एक ईंटो से भरा ट्रक गुजर रहा था। जहां झिरी गांव के मुख्य बाजार पहुँचते ही ईटों से भरे एक ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक से बिगड़े संतुलन के बाद चालक ने तीज गति से ट्रक को हाईटेंशन बिजली लाइन के खंबे में टक्कर मार दी।जिससे बिजली लाइन के तारों में जबरदस्त धमाका हुआ और तार टूट कर सड़क पर गिर गए जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी साथ ही ट्रक पर हाईटेंशन बिजली के तार गिरने से बच गए अन्यथा चालू हाईटेंशन बिजली लाइन से ट्रक के टकराने के बाद गंभीर हादसा भी घटित हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक ने बिजली के खंभे में इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि बिजली का खंभा हवा में झूल गया। हादसा घठित होने के बाद स्थानीय रहवासियों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी और लाइन को बंद कराया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारी ने हाइटेंशन लाइन के रिपेरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया। इस घटना की शिकायत विधुत वितरण कंपनी के द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS